सोनभद्र

हिंदू नव वर्ष पर बीजपुर में निकला विशाल जुलूस विहिप और बजरंग दल ने सैकड़ों बाइक के साथ दी हिंदू नव वर्ष मनाने की प्रेरणा

Click Now

बीजपुर(रामजियावन गुप्तार)हिन्दू नव वर्ष एवं चैत्र नव रात्रि के प्रथम दिन प्रखंड बीजपुर के बिश्वहिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा हिन्दू नव वर्ष के उपलक्ष्य में उत्साह पूर्वक विशाल बाइक जुलूस निकाला गया।जुलूस एनटीपीसी रिंहद स्वागत द्वार से डीजे की धुन पर सैकड़ों लोगों ने नारेबाजी करते हुए दुपहिया वाहन से सवार नगर प्रखंड के तमाम कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के जोशीले नारे के साथ उत्साह पूर्वक प्रस्थान किया प्रखंड नगर अध्यक्ष यशवंत सिंह ने बताया कि शौर्य दिवस का जुलूस प्रति वर्ष इस अवसर पर हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदुओं के जन जागृति के लिए निकालकर संदेश दिया जाता है कि अंग्रेजी नव वर्ष की खुशी न मनाकर हिंदू नव वर्ष का उत्साह मनाए।जलूस एनटीपीसी रिंहद परियोजना स्वागत द्वार से होते हुए नेमना चेतवा जरहा सेवकडाड बकरिहवा चपकी के कारीडॉड सेवाकुंज आश्रम में विभिन्न स्थानों से आए हुए जुलूस सभा के रूप में तब्दील हो गया यहां भारी मात्रा में अनेक स्थानों से आए हुए कार्यकर्ताओं और हिन्दू जन समुदाय के लोगों को विश्वहिंदू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा विस्तृत रूप से संबोधित कर जानकारी दी गई।इस मौके पर अनील त्रिपाठी संदीप गुप्ता उपेंद्र प्रताप सिंह,अनंत मोहन,विश्वजीत,आनंद गुप्ता, संतोष गुप्ता चंदन गुप्ता समेत भारी संख्या में हिन्दू जन समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App