Trusted Online Taxi Booking Services in India

Book Now
सोनभद्र

बैडमिंटन टूर्नामेंट: दुद्धी आजमगढ़ के बीच फाइनल मुकाबला

दुद्धी।(मदन मोहन तिवारी) टीसीडी ग्राउंड पर शनिवार की देर रात में दुद्धी बैडमिंटन क्लब द्वारा आजमगढ़, ओबरा, गढ़वा, डालटनगंज, दुद्धी सहित अन्य जगहों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। आयोजन समिति अध्यक्ष ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को रहने की उत्तम व्यवस्था की गई है। रविवार को देर रात फाइलन मैच होना है। जिसमें सभी खिलाड़ी बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने जानकारी दिया। पहला मैच विशेष एन्ड पार्टनर आजमगढ़ और प्रशांत एन्ड पार्टनर ओबरा के बीच खेला गया। टॉस प्रशांत एन्ड पार्टनर ओबरा ने जीतकर कोर्ट नंबर दो का चयन किया। 20 मिनट के खेल में पहले सेट 21-9 से दूसरा सेट 21-15 से विशेष एन्ड पार्टनर आजमगढ़ ने जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया। दूसरा मैच सेमी फाइनल अर्सलान एन्ड पार्टनर दुद्धी व रेहान एन्ड पार्ट्नर दुद्धी के बीच खेला गया। रेहान एन्ड पार्टनर ने टॉस जीता और कोट नंबर दो चयन किया। कुल 25 मिनट में पहले मैच 21-19 से दूसरा मैच 21-14 से अर्सलान एन्ड पार्टनर ने जीत कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। तीसरा मैच शौर्य एन्ड पार्टनर डाल्टनगंज विशेष एन्ड पार्टनर आजमगढ़ के बीच खेला गया।

शौर्य एन्ड पार्टनर ने जीत कर कोर्ट नंबर 1 का चयन किया। 19 मिनट में पहला सेट 21-10 दूसरा सेट 21-12 से विशेष एन्ड पार्टनर जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। चौथा मैच आदित्य एन्ड पार्टनर वाराणसी हर्षित एन्ड पार्टनर ओबरा के बीच खेला गया। हर्षित एन्ड पार्टनर ने टॉस जीतकर कोड नंबर एक का चयन किया। 22 मिनट में पहले सेट 21-17 से दूसरा सेट 21-17 से हर्षित एन्ड पार्टनर ने जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। पांचवा मैच चंदन एन्ड पार्टनर गढ़वा सागर एन्ड पार्टनर वाराणसी के बीच खेला गया। वाराणसी के सागर और पार्टनर ने टॉस जीतकर कोड नंबर दो चयन किया। 13 मिनट में पहला सेट 21-5 से दूसरा सेट 21-5 से चंदन और पार्टनर गढ़वा ने जीतकर अगले मैच में प्रवेश किया। छठा मैच क्वार्टर फाइनल शुभम एन्ड पार्टनर ओबरा और विशेष एन्ड पार्टनर आजमगढ़ के बीच खेला गया। 20 मिनट में पहला सेट 11-21 से दूसरा सेट 18-21 से रोमांचक मुकाबले में विशेष एन्ड पार्टनर आजमगढ़ ने जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सातवां मैच चंदन एन्ड पार्टनर गढ़वा हर्षित एन्ड पार्टनर ओबरा के बीच खेला गया। चंदन एन्ड पार्टनर ने कोर्ट जीतकर एक नंबर चयन किया। पहले सेट में 21-19 से चंदन एन्ड पार्टनर ने जीता। दूसरे सेट में 11-21 से हर्षित एंड पार्टी ने जीता। तीसरे सेट में 13-21 से हर्षित एन्ड पार्टनर ने जीतकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। टूर्नामेंट में स्कोरर की भूमिका धमेंद्र सिंह, गप्पू ख़ाँ, कृष्ण मुरारी पांडेय ने निभाई। कमेंट्री सलीम खाँ ने किया। इस खेल में आदिल खाँ, टुन्नू खाँ, सुरेश त्रिपाठी, अरविंद तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सौहार्द एवं भाई चारे का प्रतीक है होली महापर्व आर पी सिंह म्योरपुर हवाई पट्टी परिसर में आग से मचा हड़कंप, पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मामले मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह समेत ... अपडेट होटल सन शाइन के पास मारपीट गोली चलने मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पे रंगदारी के नियत से हमला करने... Sonbhadra News: होटल सन शाइन के पास गोली चलने की जनचर्चा 2 घायल पुलिस मौके पर होली मिलन समारोह में अधिवक्ताओं ने उड़ाये अबीर गुलाल एसओजी एंव चोपन पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले सात गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम दुद्धी ने किया बैठक होली और रमजान के मद्देनजर पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने रेणुकुट मे निकाला फ्लैग मार्च कम्पोजिट विद्यालय मे धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिकोत्सव
Download App