सोनभद्र

स्व गौरी शंकर के प्रथम पुण्यतिथि पर सौ जरूरतमंदो को किया गया कम्बल

कृष्णा अजोरा के कलाकारों ने सुंदर कांड कर ग्रामीणों का मन मोहा

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
म्योरपुर स्थानीय कस्बा स्थित रामलीला स्टेज के समीप बुधवार को गाँव के सरपंच एव रामलीला कमेटी के महाप्रबंधक रहे स्व. गौरी शंकर सिंह के प्रथम पुण्यतिथि पर सुन्दर काण्ड एव कम्बल वितरण का आयोजन किया गया।
रेणुकूट से आये कृष्णा अजोरा के कलाकारों ने तीन घंटे का सुन्दर काण्ड भजन संध्या का आरती ग्रामीणों का मोहा इसके साथ सुन्दर काण्ड का समापन किया गया एव तुरंत बाद सौ जरूरतमंदो को कम्बल वितरण किया गया ग्राम प्रधान संगीता गणेश कुमार जायसवाल ने कहा की हम सब के गार्जिवन स्व गौरी शंकर जी इस क्षेत्र का सेवा पुरे निस्वार्थ भाव से किया है इनको नाक कान मे फांसी दाना पत्थल को निकलने मे महार्थ हासिल था आज इनके न रहने से इनकी कमी खल रही है जो आजीवन पूरा नहीं हो सकता।
कम्बल वितरण मे आये दुद्धि विधानसभा प्रभारी ब.स.पा संजय कुमार धुर्वे ने कहा की स्व.गौरी शंकर सिंह ने समाज के कार्यों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया उन्होंने कहा आज इनकी कमी तो पूरी नहीं हो सकती पर इनके पद चंन्हो पर चलने की जरूरत है इस दौरान समाज सेवी सोना बच्चा अग्रहरी एव दीपक सिंह ने भी सम्बोधित किया इस दौरान हरिसिंह, सहदेव तिवारी, राम विचार गौतम,रंजीत जायसवाल,जीतेन्द्र केशरी, सुजीत अग्रहरी, धर्मेंद्र अग्रहरी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App