सोनभद्र

रामनगीना इंस्टीट्यूट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी

दुद्धी, सोनभद्र। 76वां गणतंत्र दिवस राम नगीना ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन झारोकलां मझौली दुद्धी सोनभद्र में हर्षोल्लास के साथ रविवार को मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मोतीलाल गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण के बाद तिरंगे को सलामी दी गई। इस दौरान कालेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी संस्था के कैंपस से मझौली, गोपी मोड, झारोकला तक निकाल देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां दीं। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में एनएससी कमांडो का रोल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
मुख्य अतिथि मोतीलाल गुप्ता ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कालेज प्रांगण में ध्वजारोहण करने के उपरांत उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकगण एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके बाद कालेज सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पावन पर्व स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान को याद दिलाने के साथ ही संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का गणतंत्र दिवस विशेष है क्योंकि हम भारतीय संविधान की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं। 26 नवंबर 1949 को हमारा संविधान अंगीकृत हुआ, और 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया। यह 75 वर्षों का सफर केवल समय का नहीं, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक और सामाजिक प्रगति का गवाह है। कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र जी द्वारा किया गया। इस दौरान इंस्टिट्यूट में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं सहित भारी संख्या में अभिभावक, ग्रामीण व कालेज के स्टाफ मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App