सोनभद्र

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर निकली जागरुकता रैली

दुद्धी, सोनभद्र। आदर्श इंटरमीडिएट कालेज महुली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ग्राम प्रधान महुली अरविंद जायसवाल व भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में जागरुकता रैली निकाली गई।
आदर्श इंटरमीडिएट कालेज महुली से होते हुए खेल मैदान महुली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक प्रभावशाली जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। आदर्श इंटरमीडिएट कालेज महुली के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य,ग्राम प्रधान महुली अरविंद जायसवाल,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कस्बे की मुख्य सड़कों पर रैली निकाली। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार कन्नौजिया ने इस अवसर पर कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और मतदान न केवल एक अधिकार है बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी भी है।उन्होंने रैली के दौरान रुक-रुक कर लोगों को मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में नागरिकों की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस अवसर का महत्व समझाते हुए बताया कि यह दिवस भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना का प्रतीक है, जो हमारे लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। इस मौके पर पंकज गोस्वामी,वीरेंद्र कन्नौजिया, अमित कुमार मिश्रा,जयप्रकाश शर्मा, झरीलाल सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App