---Advertisement---

भभुआ बिहार को 70 रनों से रौंद पीडीडीयू रेलवे सेमीफाइनल में

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

फाइनल में प्रवेश के लिए चोपन से होगी भिड़ंत

पीडीडीयू के सचिन बने मैन ऑफ द मैच

सोमवार को दुद्धी जूनियर व हिंडाल्को के बीच होगा मुकाबला

दुद्धी, सोनभद्र। टाउन क्लब के तत्वावधान में स्थानीय टीसीडी खेल मैदान पर चल रहे 38वें अंतरराज्जीय क्रिकेट टूर्नामेंट के शनिवार को खेले गए मैच में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रेलवे की टीम भभुआ बिहार को 70 रनों से हराकर सेमीफाइनल चक्र में प्रवेश कर लिया। ईनामी क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का फाइनल खेलने के लिए उसे सेमीफाइनल चक्र में पहले से विराजमान चोपन से मुकाबला करना होगा।
टूर्नामेंट के 11वें मैच की बावत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी ने बताया कि मैच का टॉस भभुआ के कप्तान सचिन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए पीडीडीयू के टीम निर्धारित 20 ओवरों में अपने पांच विकेट खोकर 259 रन बनाये। जिसमें शतकवीर सचिन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पांच छक्के व 15 चौकों की मदद से शानदार 105 रन बनाये। अभिषेक ने 8 छक्के व 4 चौके लगाते हुए नाबाद सर्वाधिक 84 रन बनाये। सुभंग 5 चौके की मदद से नाबाद 22 रन बनाए। भभुआ टीम के गेंदबाज दानिश ने अपने निर्धारित 4 ओवरों में 48 रन खर्च कर 2 विकेट व प्रियम ने 4 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट हासिल किया। बाद में बल्लेबाज़ी के लिए भभुआ की टीम 16वें ओवर में ही 190 रन बनाते-बनाते आल आउट हो गई। बल्लेबाज हर्ष ने 7 छक्का और 7 चौके की मदद से सर्वाधिक 74 रनों की पारी खेली। दूसरे बल्लेबाज राजीव ने 3 छक्का और 3 चौका लगाते हुए 38 रन बनाए। पीडीडीयू के गेंदबाजों में गौरव ने तीन ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। अज़मत ने 3 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट, अजमत व विनोद ने 2-2 विकेट हासिल किया। मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले रेलवे के खिलाड़ी सचिन को मैन आफ द मैच घोषित कर वेटरन खिलाड़ी सुनील जायसवाल के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अम्पायर सुनील गुप्ता व नागेंद्र राज, कमेंट्री जितेंद्र जौहरी एवं इरफान, स्कोरिंग निशांत मोहन तथा अयाज ने की। रविवार अवकाश के बाद सोमवार को दुद्धी की टीम हिंडाल्को से 20-20 मैच खेलेगी।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

4 Views
BREAKING NEWS
एफएमजीई क्वालीफाई कर अम्बिकापुर की फलक ने चिकित्सा जगत में बजाया कामयाबी का डंका ट्रक से डीजल चोरी करने वाले 3 आरोपी को भारी मात्रा मे डीजल,कार,तमंचा कारतूस के साथ अनपरा पुलिस ने कि... जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह गोंड ने जरूरत मंदो के बीच किया कंबल वितरण सहभोज में म्योरपुर ब्लाक प्रमुख ने अंगवस्त्र से पत्रकारों की किया सम्मानित बकरिहवा से बीजपुर तक खंडहर सड़क का दिन पूरा फरवरी से मार्च तक पूरा करने की योजना ब्लॉक प्रमुख ने किया बड़ा देव स्थल,सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत चार दिवसीय युवा शिविर का किया गया दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन साहु समाज की बैठक में समाजिक गतिविधियों पर परिचर्चा जिलाधिकारी ने किया बहुउद्देश्यीय कनहर सिचाई परियोजना का निरीक्षण
Download App