दुद्धी, सोनभद्र। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेले में 215 प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार दिया गया। रोजगार मेला राजकीय आईटीआई दुद्धी में आयोजित किया गया। जीएमआर स्मार्ट डिस्ट्रिब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा साक्षात्कार में कुल 780 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कम्पनियों द्वारा कुल 215 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविंद्र पटेल, गोपाल दास, संजय श्रीवास्तव, विनोद यादव सहित शिक्षक व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)