---Advertisement---

पुलिस ने गैरइरादतन हत्या के प्रकरण में 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

दुद्धी, सोनभद्र। 29 दिसंबर को शिवकुमार पुत्र जयश्री निवासी ग्राम मनबसा, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र द्वारा थाना हाथीनाला पर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 26.12.2024 की रात्रि 8:00 बजे मेरा पुत्र दिनेश कुमार घर से अपने बाइक संख्या UP 64 AS 7073 बजाज सीटी 100 से निकला परंतु घर वापस नहीं आया, फोन व अन्य माध्यम से काफी खोजबीन किया गया किन्तु मेरे लड़के सम्बन्ध में कोई पता नही मिला । जबकि उसकी मोटरसाइकिल दिनांक-27.12.2024 को ग्राम गडदरवा में विजय गुप्ता के घर के पास खड़ी मिली। पीड़ित के पिता द्वारा चन्दर पुत्र स्व0 तिलक सिंह, विजय सिंह गौड़ पुत्र स्व0 मटुका सिंह, देव सिंह पुत्र स्व0 तिलक, मनोज तिवारी पुत्र शम्भू तिवारी व विजय गुप्ता पुत्र बन्धुनाथ समस्त निवासीगण गडदरवा, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध आरोप लगाते हुए तहरीर दी गयी । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 43/2024 धारा 140 (1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही थी कि दिनांक 06.01.2025 को थाना हाथीनाला पर सूचना प्राप्त हुई की गडदरवा की जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला है । इस पर हाथीनाला पुलिस द्वारा मिले शव की शिनाख्त करायी गई तो मृतक की पहचान दिनेश कुमार पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम मनबसा, थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र के रूप में हुयी।
उक्त घटना का शीध्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में थाना हाथीनाला पर पुलिस टीम गठित कर विशेष निर्देश दिये गये । निर्देश के क्रम में थाना हाथीनाला पुलिस टीम द्वारा अभियोग उपरोक्त में विवेचना के क्रम में प्रकाश में आये 03 नफर अभियुक्तों 01.मनोज कुमार मौर्या पुत्र हरिहर मेहता 02.रविन्द्र कुमार पुत्र सोबरन मौर्या निवासीगण रजखड़, थाना दुद्धी,जनपद सोनभद्र 03.मनोज गौड़ पुत्र स्व0 रणजीत सिंह निवासी गड़दरवा, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र को साऊडीह तिराहे के पास से दिनांक 09.01.2025 को समय करीब 13.50 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया । थाना हाथीनाला पर पंजीकृत अभियोग में धारा 140(1) को धारा-105, 238 बीएनएस में तरमीम किया गया ।

*पूछताछ का विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्त मनोज गौड़ निवासी गड़दरवा ने पूछताछ में बताया कि मेरे खेत में आलू बोया हुआ है, रात्रि में कुछ जंगली सुअरों का झुण्ड मेरे खेत मे आलू खाने आये थे जिसपर मैने सुअरों को पकड़ने के लिए मनोज कुमार मौर्या व रविन्द्र कुमार निवासीगण दुद्धी के साथ मिलकर खेत के चारों तरफ विद्युत जाल बिछाया हुए थे, रात्रि में करीब 03.00 बजे जाकर देखा तो एक व्यक्ति विद्युत जाल से सटे पड़ा हुआ था इस पर हम तीनों लोग मिलकर उक्त व्यक्ति के शव को 08 किमी दुर गड़दरवा के जंगल ले जाकर फेक दिए।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण-*
1.मनोज कुमार मौर्या पुत्र हरिहर मेहता, निवासी रजखड़, थाना दुद्धी,जनपद सोनभद्र उम्र करीब 36 वर्ष।
2.रविन्द्र कुमार पुत्र सोबरन मौर्या निवासी रजखड़, थाना दुद्धी,जनपद सोनभद्र उम्र करीब 49 वर्ष।
3.मनोज गौड़ पुत्र स्व0 रणजीत सिंह निवासी गड़दरवा, थाना हाथीनाला, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

2 Views
BREAKING NEWS
घोरावल पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी के सामान तमंचा कारतूस के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार दुराचार के दोषी डब्लू को 10 वर्ष की कठोर कैद एफएमजीई क्वालीफाई कर अम्बिकापुर की फलक ने चिकित्सा जगत में बजाया कामयाबी का डंका ट्रक से डीजल चोरी करने वाले 3 आरोपी को भारी मात्रा मे डीजल,कार,तमंचा कारतूस के साथ अनपरा पुलिस ने कि... जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह गोंड ने जरूरत मंदो के बीच किया कंबल वितरण सहभोज में म्योरपुर ब्लाक प्रमुख ने अंगवस्त्र से पत्रकारों की किया सम्मानित बकरिहवा से बीजपुर तक खंडहर सड़क का दिन पूरा फरवरी से मार्च तक पूरा करने की योजना ब्लॉक प्रमुख ने किया बड़ा देव स्थल,सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत चार दिवसीय युवा शिविर का किया गया दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन
Download App