विंढमगंज/सोनभद्र(सुमन गुप्ता) विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत झारखंड बॉर्डर पर स्थित ग्राम पंचायत धरतिडोलवा में आज ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान के द्वारा कड़ाके की ठंड और शीत लहरी के मध्य नजर अपने ग्राम पंचायत में निवास करने वाले वृद्ध व असहाय 125 लोगों में कंबल का वितरण अपने आवास पर किया। कंबल वितरण के दौरान ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान ने कहा कि बीते कई वर्षों से लगातार अपने ग्राम पंचायत में असहाय वृद्ध महिला पुरुषों को ठंड के दिनों में बचने के लिए कंबल का वितरण किया करता हूं इसी क्रम में आज अपने आवास पर 125 लोगों को कंबल का वितरण अपने मां और पिताजी के हाथों कर रहा हूं, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे गरीब व अशिक्षित लोग कंबल ओढ कर ठंड से बच सके इस मौके पर देव कुमार पासवान जयप्रकाश मुन्नीलाल उदय कुमार मानीकचंद प्रमोद कुमार श्याम सुरेंद्र उपेंद्र कुमार महेंद्र प्रसाद सहित दर्जनो लोग मौजूद थे।
---Advertisement---