अनपरा/सोनभद्र अनपरा से गायब हुये 16 लाख के टेलर डाला को राजेश सिंह ने बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार। अनपरा थाना क्षेत्र के सिदहवा जायसवाल जनरल स्टोर के पास से 19 अक्टूबर को टेलर का डाला चोरी हो गया था। भुक्तभोगी रविंद्र जायसवाल निवासी दुद्धी ने अनपरा थाना मे डाला चोरी का तहरीर दिया था। मुकदमा अपराध संख्या 182 बात 24 आईपीसी की धारा 303 मे मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा के निर्देशन में पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार के मार्गदर्शन मे टेलर का डाला चोरी का खुलासा करने के लिए एक टीम गठित हुआ था जिसमे रेनुसागर चौकी इंचार्ज राजेश सिंह शामिल थे। राजेश सिंह को बजरिये मुखबिर के द्वारा सुचना मिला कि चोरी का डाला बेचने के फिराक मे दुल्लापाथर के पास कुछ लोग है अगर अभी दबिश दिया जाये तो आरोपी पकड़ा जा सकता है। आनन फानन मे उक्त जगह दबिश देकर प्रकाश सोनी पुत्र राम असारे सोनी निवासी गोरबी सिंगरौली को चोरी का डाला के साथ गिरफ्तार कर आरोपी का चालान कर दिया है।
अनपरा से गायब हुये 16 लाख के टेलर डाला को राजेश सिंह ने बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार
Updated on: