---Advertisement---

श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

– प्रतिदिन जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से दी जा रही आहुति
– हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा यज्ञ पंडाल
– भंडारा में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
– रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहा कार्यक्रम

सोनभद्र (राजेश पाठक एड)। रामगढ़ कसारी स्थित भिखारी बाबा आश्रम परिसर में चल रहे नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ में बुधवार को चौथे दिन श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान हो गया। वहीं जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से प्रतिदिन आहुति दी जा रही है। प्रतिदिन चलने वाले भंडारे में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि विराट रुद्र महायज्ञ में जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से आहुति दी जा रही है, ताकि वातावरण शुद्ध रहे। श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। इस दौरान हर हर महादेव के जयकारे से समूचा स्थल गुंजायमान हो गया। यज्ञाचार्य राधेकृष्ण तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी व रेवती रमण तिवारी के जरिए यजमान रामा तिवारी, कलावती चौबे, राधिका चौबे, अभय कुमार, कृष्णावती, विमला देवी, सूरज बाबा, प्रमोद मिश्रा,राजेंद्र बाबा, अध्यक्ष सालिक राम साहू,सागर बाबा, मुन्ना बाबा, शुभराम बाबा, कालो देवी, हीरा, मनोज केसरी, रामू शुक्ला आदि को वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन-अर्चन करवा कर विराट रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम हवन एवं आरती के साथ संपन्न कराया गया। प्रतिदिन चलने वाले भंडारा में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
मधुबन में जनजातीय गौरव दिवस पर नशा मुक्ति के लिए ग्रामीणों ने किया संकल्प ई-एमएम पपत्र का बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने की तैयारी कर रहा सोनभद्र का खनन विभाग- धर्मवीर तिवारी 25 नवम्बर को होगा दुद्धी में देश के नामचीन कवियों और शायरों का जमावड़ा सच्चाई को झूठ के अंबार के साथ फेंटकर मीडिया परोस रहीं खबरें-शुभम मोदनवाल श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा ऊर्जान्चल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की नाराजगी के बाद 7 वर्ष पुराने गाड़ी परिचालन पे रोक सम्बन्धी पाबंदी हट... विशाल कलश शोभा यात्रा के साथ श्रीमद भागवत महापुराण कथा आरम्भ रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर स्त्री शक्ति दिवस के रूप में निकली भव्य शोभायात्रा युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न गौरव दिवस के रूप में मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा की जयंती
Download App