सोनभद्र

बिरसा मुंडा जयंती पर भव्य जनजाति गौरव दिवस का आयोजन

गुलाल झरिया में बिरसा मुंडा जयंती पर भव्य जनजाति गौरव दिवस का हुआ आयोजन

दुद्धी, सोनभद्र। ब्लाक के गुलाल झरिया पंचायत भवन प्रांगण में शुक्रवार को भगवान बिरसा मुंडा की याद में जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा की चित्र पर माल्यार्पण धूपबत्ती कर किया गया। अतिथियों के स्वागत के बाद भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, उपलब्धियां व उनके बलिदान को याद किया। ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव ने गांव के अति वयोवृद्ध जनजाति समुदाय के महानुभावों को अंग वस्त्र माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। सुरेंद्र पोया जी ने छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने भाषण एवं गायन प्रस्तुत कर सभा की शोभा बढ़ाए। वार्ड सदस्य रामचंद्र जी ने स्वरचित नशा मुक्ति की कविता कर सभी को नशा मुक्त रहने का संदेश दिए। राजेंद्र सिंह गोंड़ ने पहले के अपेक्षा काफी विकास होने की बात कही, ब्लॉक से नोडल अधिकारी के रूप में पधारे। एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव जी ने समस्त सम्मानित ग्रामीणों के बीच भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाले एवं विभिन्न विषयों पर अपना विचार व्यक्त किए। वन विभाग की ओर से पधारे वन दरोगा मथुरा प्रसाद यादव ने ग्रामीणों से वन के महत्व के बारे में विस्तृत चर्चा किया। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने नशा मुक्ति शपथ एवं स्वच्छता शपथ लिए। उपस्थिति पत्रक पर सभी लोगों ने हस्ताक्षर बनाए। M From पर फोटो अपलोड, ग्राम सभा कार्यवाही लिखा गया। कार्यक्रम के अंत में “मां के नाम पेड़” अभियान के तहत पंचायत भवन प्रांगण में एडीओ पंचायत, ग्राम प्रधान व ग्रामीण मिलकर आम का पौधा रोपण किए। ग्राम प्रधान त्रिभुवन यादव ने आए हुए समस्त अतिथियों ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए सभा समापन की घोषणा किया। इस मौके पर सत्यनारायण सिंह (वन विभाग), पंचायत सहायक हीरालाल (Facilitator ), सफाई कर्मचारी शिव प्रसाद सिंह, अजय कुमार ओझा, हरदेव सिंह, केयरटेकर श्रीमती मानमती देवी, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य श्री राम प्रसाद, रामचंद्र , रामशरण, बच्चू लाल, भागीरथ सिंह, मंगरु सिंह, जयकरन सिंह सहित काफी संख्या में जनता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार) डीएसपी प्रदीप सिंह चंदेल को सराहनीय सेवा के लिये मिला राष्ट्रपति पदक
Download App