दुद्धी, सोनभद्र। एसडीएम दुद्धी निखिल यादव व सीओ प्रदीप सिंह चन्देल ने सोमवार को क्षेत्र के छठ घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने सोमवार को क्षेत्र के रजखड़, बीडर के दुर्गावती छठ घाट और शिवाजी तालाब दुद्धी के छठ घाट का निरीक्षण कर घाटों पर महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लिया। कन्हैया लाल अग्रहरि ने घाट पर मंच की व्यवस्था, गंगा आरती, टेंट, डेकोरेशन, लाइट सहित अन्य सुविधाएं देने को लेकर जानकारी दिया। इस अवसर पर चेयरमैन कमलेश मोहन, प्रेम नारायण मोनू सिंह, धीरज जायसवाल, अमरनाथ जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)