राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कौशल दीक्षान्त समारोह सम्पन्न
दुद्धी, सोनभद्र। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को कौशल दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तीर्ण वर्ष-2024 के प्रशिक्षार्थियों को अंक पत्र एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर में मुख्य अतिथि कमलेश मोहन चेयरमैन द्वारा सर्वप्रथम मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया गया। वर्ष 2024 में एन0सी0वी0टी0 परीक्षा उत्तीर्ण कुल 09 मेधावी प्रशिक्षार्थियों को ट्राफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।
नोडल प्रधानाचार्य रविन्द्र पटेल ने उत्तीर्ण छात्रों को याद दिलाया कि यह दीक्षांत समारोह है न कि शिक्षांत समारोह और यहां उनकी शिक्षा का अंत नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह ऐसा अवसर है कि जहां वे किताबों की दुनिया से निकलकर असली दुनिया में प्रवेश कर रहे हैं। पश्चिमी सभ्यता में दीक्षांत कन्वोकेशन का अर्थ केवल डिग्री प्राप्त करना होता है, जबकि भारतीय संस्कृति में दीक्षांत का अर्थ है डिग्री के साथ-साथ संस्कार प्राप्त करना भी होता हैं। स्किल इंडिया भारत सरकार की एक पहल है जिसे देश के युवाओं को कौशल सेट के साथ सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया है। जो उन्हें अपने कार्य वातावरण में अधिक रोजगार योग्य और अधिक उत्पादक बनाता है। किसी राष्ट्र की सफलता हमेशा उसके युवाओं की सफलता पर निर्भर करती है और कौशल भारत निश्चित रूप से इन युवा भारतीयों के लिए बहुत सारे लाभ और अवसर लाएगा। वह समय दूर नहीं जब भारत एक कुशल समाज के रूप में विकसित होगा जहां सभी के लिए समृद्धि और सम्मान होगा। कार्यक्रम में मनोज सिंह बबलु, गोपाल दास कार्यदेशक, एवं संस्थान के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।



