सोनभद्र। मिशन शक्ति अभियान (फेज 5) के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में शनिवार को शिक्षा में लैगिग समानता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि सिर्फ बातों से नहीं हमे नारी को सम्मान मन से भी देना होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अधिकारी एवं मिशन शक्ति (फेज 5) की नोएडल अधिकारी डॉ विभा पांडेय ने कहा कि बालिकाओं में शिक्षा से ही परिवर्तन सम्भव है अभी भी ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओं के प्रति लोगों की सोच संकीर्ण है। स्कूल और कॉलेज में महिलाओं के प्रति जागरूकता अभियान के माध्यम से ही सोच को परिवर्तित किया जा सकता है। अभी भी कई माता पिता बेटियों को बोझ समझते हैं। जन्म देते हैं लेकिन उनकी शिक्षा में भेद भाव करते हैं। शैक्षिक और लैंगिक दोनों स्तर को हमे बढ़ाने की आवश्यकता है। मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के विरुद्ध जिस दिन हमने आवाज उठाना आरंभ कर दिया, उस दिन निश्चित ही परिवर्तन हो जाएगा।
वाणिज्य विभाग की डाॅ संघमित्रा ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग होने की आवश्यकता है । वाणिज्य विभाग के डॉ विकास कुमार ने कहा कि समानता के अधिकार के अंतर्गत महिलाएं आज कई उच्च पदों पर आसीन हो रही है। जागरूकता की जिम्मेदारी महिलाओं को ही उठानी होगी। इस कार्यक्रम के अवसर पर भारी मात्रा में छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।