दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में सोमवार को बाइक से गिरकर जेबीएस संरक्षक गम्भीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि जय बजरंग अखाड़ा समिति के संरक्षक प्रदीप कुमार पुत्र स्व0 हीरा साव निवासी वार्ड नं 10 दुद्धी अपने किसी आवश्यक काम से दुद्धी से बीडर गांव गए हुए थे। गांव के पास ही बाइक से अपना संतुलन खोते हुए गिर गए। दुर्घटना में उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। ग्रामीणों द्वारा तत्काल घायलवस्था में सीएचसी दुद्धी लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रिफर कर दिया।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)