सोनभद्र

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार पर तत्काल लगे रोक- आइपीएफ

Click Now

एसडीएम दुध्दी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
• पश्चिम एशिया में युद्ध लम्बा खिचेंगा तो भारत के भी आम नागरिकों की जिदंगी महंगाई और बेकारी से और त्रस्त हो जायेगी

दुध्दी, सोनभद्र।
आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने फिलिस्तीनियों के जारी जनसंहार पर अपनी गहरी पीड़ा जाहिर करते हुए तत्काल इस जनसंहार पर रोक लगाने की मांग पर आज भारत गणराज्य की राष्ट्रपति को एसडीएम दुध्दी निखिल यादव के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया है। आइपीएफ ने ज्ञापन में कहा कि विस्तर में गए बगैर केवल इतना कहना पर्याप्त है कि इजराइल, संयुक्त राष्ट्र संघ में पास प्रस्तावों चाहे स्वतंत्र फिलिस्तीनी राष्ट्र के निर्माण और फिलिस्तीनियों के ऊपर हो रहे हमले को तुरंत रोक देने का हो, निरंतर अवहेलना कर रहा है। ज्ञातव्य है कि इजराइल की तमाम सैन्य कार्रवाई का पूरा समर्थन अमेरिका और पश्चिम देशों का शासक वर्ग तेल खदानों और ऊर्जा के स्रोतो पर कब्जा करके मुनाफा कमाने के लिए कर रहा है। जबकि वहां के युवक-युवतियां, बुद्धिजीवी और आम नागरिक इस युद्ध के विरूद्ध बड़े संवाद और प्रदर्शन का आयोजन कर रहे हैं। फिलिस्तीन से उठी लड़ाई लेबनान, यमन होते हुए ईरान के दरवाजे पर दस्तक दे रही है। इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए यही संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्तावों की मंशा है और विश्व जनमत भी यही चाहता है।

ज्ञापन में कहा गया कि यह दुखद है कि केन्द्र में मोदी की अगुवाई में चल रही एनडीए सरकार अपनी गलत राजनीतिक रणनीति की समझ और कारपोरेट घरानों के मुनाफे के लिए अपनी जनता के हितों के विरूद्ध खड़ी होकर छुपकर और खुले तौर पर इजराइली सैन्यवाद और जनसंहार का समर्थन कर रही है। यह नोट किया जाना चाहिए कि अगर पश्चिम एशिया में युद्ध लम्बा खिचेंगा तो भारत के भी आम नागरिकों की जिदंगी महंगाई और बेकारी से और त्रस्त हो जायेगी।
अतः देश हित में भारत सरकार से मांग की गई है कि वह संयुक्त राष्ट्र संघ में इजराइल के खिलाफ आए प्रस्ताव से पीछे न हटे जैसा कि पिछले 18 सितम्बर 2024 को इजराइल के खिलाफ आए प्रस्ताव से वह पीछे हटी थी। युद्ध के लिए भारतीय भूमि का उपयोग तथा इजराइल के लिए हथियारों की सप्लाई पर तत्काल रोक लगाए। भारत अपनी अजमाई विदेश नीति के अनुरूप कार्य करें और पश्चिम एशिया में शांति बहाल हो इसके लिए कूटनीतिक व राजनीतिक प्रयास चलाए।
ज्ञापन देने में आइपीएफ के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर, युवा मंच संयोजक राजेश सचान, आइपीएफ जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका, मजदूर किसान मंच के जिलाध्यक्ष राजेंद्र गोंड, युवा मंच जिला संयोजक सविता गोंड, आइपीएफ जिला सचिव इंद्रदेव खरवार, प्रवक्ता मंगरू प्रसाद श्याम, गुंजा गोंड, सुगवंती गोंड, रम विचार गोंड, प्रशांत दूबे, राज कुमारी गोंड आदि लोग रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
सोनभद्र मे थाना परिसर मे आकाशीय बिजली गिरा दो पुलिसकर्मी घायल शक्तिनगर मे चोर गिरोह ने ठेकेदार पर डंडे राड से किया हमला गाड़ी के तोड़े शीशे पुलिस जाच मे जुटी बीजपुर-रेनुकूट मार्ग पर बस पलटी,8 यात्री अस्पताल में भर्ती,सभी खतरे से बाहर मृत मिला जंगली सुअर,पोस्टमार्टम के बाद दफनाया वन विभाग की टीम ने फरार चल रहे 4 आरोपी को म्योरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार एडिशनल एसपी ने शक्तिनगर थाना का किया अर्दली रूम विवेचना का निस्तारण हेतु दिया दिशा निर्देश सर्पदंश से विवाहिता की मौत दुद्धी पुलिस ने 3 पशु तस्कर को किया गिरफ्तार 35 गोवंश बरामद म्योरपुर थाना समाधान दिवस में आए 17 मामले में 4 का हुआ निस्तारण म्योरपुर थाना समाधान दिवस में आए 17 मामले में 4 का हुआ निस्तारण
Download App