---Advertisement---

धूमधाम से मना वीरांगना रानी दुर्गावती का जन्मदिवस

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

देर रात तक चलता रहा सांस्कृतिक कार्यक्रम
– गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में कोन ब्लाक अंतर्गत पिपरखाड़ के टोला परसवार में हुआ आयोजन
– 28 अक्तूबर को गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक दादा हीरा सिंह मरकाम की मनाई जाएगी पुण्यतिथि

सोनभद्र (राजेश पाठक एड)। गोड़वाना गणतंत्र पार्टी(गोंगपा) के तत्वावधान में शनिवार को कोन ब्लाक अंतर्गत पिपरखाड़ के टोला परसवार में वीरांगना रानी दुर्गावती का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें आदिवासी, वनवासी, गिरिवासी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामाशंकर सिंह पोया ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती के मार्ग का अनुशरण करने की जरूरत है। तभी सही मायने में जन्मदिवस की सफलता होगी। विशिष्ट अतिथि गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष राम नरेश पोया ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती का जन्मदिवस मनाए जाने से उनकी वीरगाथा को याद करते हुए उनके मार्ग का अनुशरण करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि 28 अक्तूबर को गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के संस्थापक दादा हीरा सिंह मरकाम की पुण्यतिथि मनाई जाएगी।
जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती के जन्मदिवस की सफलता के लिए महिलाओं को विशेष रूप से उनके मार्ग पर चलने की जरूरत है। इसी प्रकार से अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया।
धर्माचार्य लालमणी मरकाम ने गोगो पूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजाराम पोया और संचालन हीरालाल मरपची ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामचंद्र सिंह टेकाम, दयाशंकर कोरचो, देवकुमार आयम, महेश मरकाम, प्रमिला अर्मो, अंजू कोरचो आदि शामिल रही।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक मिलन फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक एनटीपीसी कोटा गेट के पास बीच सड़क पे ट्रक खड़े रहने से दुर्घटना की आशंका झोला छाप डॉक्टर के एक इंजेक्शन ने बालक की लेली जान घर मे मचा कोहराम लूट छिनैती करने वाले वाले गिरोह के शातिर लुटेरे को अश्वनी त्रिपाठी और ऐश खान की जोड़ी चोरी की बाइक, त... एसओजी और कोन पुलिस ने बिहार जा रहे 3 लाख के शराब के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार
Download App