गुरमा/सोनभद्र(ओमप्रकाश गुप्ता)चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मारकुंडी के चकरिया टोले की रहने वाली सोनिया उर्फ अंशु देवी पत्नी राम प्रसाद बैगा उम्र 54 बर्ष को रविवार की अलसुबह कच्चे मकान के भूमी पर सोने के दौरान किसी जहरीले सर्पदंश से महिला अचेत हो गयी उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ना ले जाकर झाडफुक के लिए ले जाया गया जहाँ महिला की मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी गुरमा सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने शव को पंचायतनामा की कार्रवाई कर अंत परिक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लोढ़ी भेज दिए है।इस घटना से मृतका के परिजनो मे कोहराम मच गया है।
---Advertisement---