सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) सदर तहसील परिसर में शनिवार को बार काउंसलिंग आफ उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देश के क्रम में सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री मति पूनम सिंह की अध्यक्षता एवं डिस्ट्रिक बार अध्यक्ष श्याम बिहारी यादव के सामूहिक नेतृत्व में व महामंत्री राजीव सिंह गौतम, सलीम कुरैसी के संचालन में समस्त अधिवक्ताओं द्वारा अपनी चार सूत्री मांग को लेकर आवाज बुलन्द किया
सोनभद बार एसोसिएशन अध्यक्ष पूनम सिंह ने बताया कि कासगंज में अधिवक्ता महिला मोहिनी तोमर के न्याय को लेकर शनिवार को कर से विगत होकर सभी अधिवक्ता गण विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन संबंधित प्रतिनिधि एसडीएम को सौंपा
श्री मति पूनम सिंह ने बताया कि काशगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की कुरता पूर्वक निमर्म हत्या पर स्थानीय प्रशासन द्वारा तीन दिवस बाद भी कोई कार्यवाही न किये जाने पर मातृ संस्था मा. बार कौंसिल आफ उ०प्र० के निर्देशानुसार
1. मोहिनी तोमर एड० के हत्यारों को 48 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किया जाय।
2. मोहिनी तोमर एड० के आश्रितों को 100०००००/- (एक करोड़ रुपये) की आर्थिक सहायता दी जाय।
3. मोहिनी तोमर एड० के परिवार के एक सदस्य को तत्काल नौकरी दी जाय।
4. बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश द्वारा अधिवक्ता प्रोटेक्सन एक्ट का ड्राफ्ट तैयार कर दिया गया है, वह समिति से स्वीकृत होकर विधि आयोग में लम्बित है, उसे शीघ्र विधि आयोग से स्वीकृत कराकर प्रदेश में लागू किया जाय।
डिस्ट्रिक बार के अध्यक्ष श्याम यादव महिला अधिवक्ता के हत्यारों को सजा देने की मांग करते हुए कहा की यूपी सरकार एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू करें,इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री रमेश देव पाण्डेय, नरेंद्र पाठक,प्रभाकर श्रीवास्तव, सुरेंद्र पांडेय, विकास शाक्य,अरुण मिश्र, रोशन लाल यादव,सत्यदेव पाण्डेय, अतुल प्रताप पटेल, धीरज पांडेय, राजेन्द्र प्रसाद, विंदु यादव , प्रदीप सिंह, सुशीला वर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, आकृति निर्भया,प्रदीप सिंह,गीता गौर, महेंद्र मौर्य, परवेज अख्तर, विनोद शुक्ला, सेराज अहमद,पवन मिश्र, एडवोकेट आशा, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, दिव्य ज्योति, पुष्पा तिग्गा,रमेश राम पाठक, मृणाल वीरेंद्र पटेल,त्रिपुरारी मिश्र, अली खान, समेत सैकड़ो अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।