---Advertisement---

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के चुनाव कार्यसमिति व जिला कार्यकारिणी का बैठक हुआ

By Naushad Ansarie

Updated on:

---Advertisement---

अनपरा/सोनभद्र राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के चुनाव कार्यसमिति व जिला कार्यकारिणी का बैठक हुआ। राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की चुनाव कार्यसमिति व जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक शितला माता मंदिर चावल मंडी अनपरा बाजार मे संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता चुनाव कार्यसमिति के प्रभारी संजीव मदान जिला कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार गर्ग ने संचालन किया। बैठक में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन अनपरा सामान्य चुनाव 2024 जो कि पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 07/08/2024को लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत मतदान के तहत होना था। परन्तु महामंत्री व कोषाध्यक्ष का एक एक पर्चा भरा गया और अध्यक्ष पद से दो पर्चा भरा गया जिसमे एक पर्चा खारिज होने की वजह से अध्यक्ष पद भी निर्विरोध हो गये। इस प्रकार राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन नगर इकाई अनपरा के अध्यक्ष बाल गोपाल चौरसिया, महामंत्री ओमप्रकाश केशरी, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार केशरी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये। चुनाव कार्यसमिति व जिला कार्यकारिणी के द्वारा पुर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 07/08/2024 अपनी संपुर्ण संवैधानिक कारवाई को पुर्ण करते हुए बाल गोपाल चौरसिया को अध्यक्ष, ओमप्रकाश केशरी को महामंत्री, अशोक कुमार केशरी जी को कोषाध्यक्ष पद पर कार्यवाही रजिस्टर में दर्ज करते हुए कार्यभार सौपा गया। अध्यक्ष बाल गोपाल चौरसिया ने उद्बोधन मे कहा कि व्यापारियो की हित की लड़ाई पुर्ण निष्ठा और विश्वास के साथ शासन प्रशासन व लोक तंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार बंधुओ के साथ सामंजस्य बनाकर लड़ूंगा। अध्यक्ष बाल गोपाल चौरसिया के अनुमोदन पर घनश्याम गट्टानी जी को अनपरा प्रभारी नियुक्त किया गया। महामंत्री ओमप्रकाश केशरी कोषाध्यक्ष अशोक केशरी ने व्यापारियो का आभार प्रकट किया। चुनाव कार्यसमिति सदस्य प्रबुद्ध कुमार चौबे, उमेश सिंह, संजीव मदान जी ने सभी नव निर्वाचित निर्विरोध पदाधिकारियों का शुभकामना दिया । संगठन के जिलाध्यक्ष गोपाल दास गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन संपुर्ण भारत का एक मात्र संगठन है जो पुरे देश में कार्यरत हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत गुप्ता के कुशल नेतृत्व में संगठन नित्य नए आयाम को हासिल कर रहा। राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत गुप्ता के अथक प्रयास का सुखद परिणाम रहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया। संगठन का यह मांग है कि व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन उत्तर प्रदेश की तरह प्रत्येक राज्यों में गठित हो। त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये व्यापारियो भाइयो से निवेदन है कि वे अपने दुकान के सामने पटरी को खाली रखे जिससे आने वाले ग्राहक किसी असुविधा के अपनी आवश्यकतानुसार खरिदारी कर सके।ग्राहक का सम्मान व उनकी सुविधा हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।अंत में नवनिर्मित पदाधिकारियो को शुभकामना दिया। बैठक मे मुख्य रूप से जितेंद्र सोनी, उमेश सोनी,अंगीरा प्रसाद वैशवार, विनोद गर्ग,लाल चंद गुप्ता, रमेश गुप्ता, पन्ना लाल गुप्ता, अजय कुमार, विकास विश्वकर्मा, अनुप चंद्रवंशी ,डा.रंजीत कुमार चौछरी , रामकुमार विश्वकर्मा,जिला महामंत्री मृत्युंजय केशरी, जिला कोषाध्यक्ष अनिल मित्तल जिला उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित दर्जनो व्यापारी मौजूद रहे।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
ईओ विहीन नगर पंचायत दुद्धी में विकास कार्य हुआ बेपटरी, कर्मचारियों में वेतन का टोटा विषाक्त पदार्थ खाकर शिक्षामित्र हुआ अचेत किन्नरों ने क्षेत्र की खुशहाली के लिए किया पूजा पाठ प्रधानमंत्री कल दुद्धी आईटीआई में लाभार्थियों से करेंगे संवाद राजघाट में 9 वें दिन धरना जारी प्रदूषण और लग रहे सड़क जाम के खिलाफ के सी जैन ने भरा हुंकार आला अधिकारियो को ज्ञापन देकर कड़े कदम उठाय... Sonbhadra News: बेलन नदी उफान पर कई मार्ग हुये बाधित राजघाट पर आठवें दिन भी धरना जारी बारावफात जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगाने चार युवक गिरफ्तार लगातार हुई वर्षा ने बरपाया कहर धराशाई हुए कई मकान लोगो की गृहस्थी हुई तबाह
Download App