---Advertisement---

कोडार जंगल मे मिला वृद्ध की लाश मची सनसनी

By Ramjiyawan Gupta

Published on:

---Advertisement---

— दस दिन पहले इसी जंगल मे मिला था मानव कंकाल अब मिला बृद्ध का शव

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरसोती गाँव के टोला कोडार के जंगल मे सोमवार शाम एक वृद्ध ब्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी।शव को पहले चरवाहों ने देखा फिर इसकी जानकारी पुलिस तक पहुँची पुलिस ने रात होने तक शव को अपने कब्जे में लेकर एनटीपीसी रिहंद चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा कर शिनाख्त में जुट गयी। मंगलवार की सुबह सूचना पर पहुँचे मृतक के पुत्र बाबूराम ने अपने पिता जीवधन यादव पुत्र स्वर्गीय महाबीर यादव उम्र 82 वर्ष निवासी ग्राम इंजानी टोला कोलिनमाड के रूप में पहचान की।बाबूराम की तहरीर पर पुलिस ने केश दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी।बाबूराम सहित परिजनों ने बताया कि जीवधन गुरुवार को बेटी के घर जाने की बात कह कर निकले थे लेकिन सम्भवतः रास्ता भटक गए और कोडार के जंगल मे चले गए।परिजनों के अनुसार जीवधन मानसिक रूप से कुछ कमजोर थे और कम बोलते थे लोगों ने उम्मीद जताया कि दिन में धूप की वजह से लू लगने के कारण मौत हुई होगी। पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव का पंचनामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए दुद्धि सीएचसी भेज दिया है। गौरतलब हो कि कोडार जंगल मे पिछले दस दिन के अंदर यह दूसरी लाश मिली है इसके पूर्व एक मानव कंकाल भी इसी जंगल मे मिला था जिसकी शिनाख्त आज तक नही हो पाई है तब तक इसी जंगल मे दूसरी लाश मिल गयी हालांकि इसकी शिनाख्त हो गयी है। उपनिरीक्षक श्रवण कुमार यादव ने बताया कि हिट बेव के कारण सम्भवतः मौत हुई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का सही पता लग जायेगा।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
दुद्धी में आक्रोशित बसपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने छात्राओ को महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक किया हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से खुला प्रशिक्षण केंद्र, लोगों में हर्ष 46 लोगों का हुआ फार्मर रजिस्ट्रेशन शिवम संकल्प इंटर कालेज में धूमधाम से मना 12वां वार्षिकोत्सव समारोह आर्थिक समृद्धि के लिए कामर्शियल खेती आज की जरूरत जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Download App