गुरमा/सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता) चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा मे विवाहिता ने किसी बात से क्रोधित होकर अचानक जहरीले पदार्थ को निगल लिया यह देख परिजनो मे हडकंप मच गया, हालत बिगड़ने पर फौरी तौर पर इलाज के लिए निजी साधन से जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गयी। घटना के बाबत बताया जाता है मनीषा सिंह पत्नी चंदन सिंह उम्र तकरीबन 22 बर्ष जिसका विवाह तकरीबन दो वर्ष पुर्व गुरमा निवासी चंदन सिंह के साथ हुआ था गुरूवार की रात अचानक किसी बात से क्रोधित होकर अचानक जहरीले पदार्थ को निगल लिया, यह देख परिजनो मे हडकंप मच गया, हालत बिगड़ने पर तत्काल निजी साधन से जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया जंहा इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गयी।
---Advertisement---