---Advertisement---

महुली विंढमगंज व अनपरा निवासी महिला समेत युवकों को 1 करोड़ के हेरोइन के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। अनपरा विंढमगंज निवासी महिला समेत युवकों को पुलिस ने 1 करोड़ के हेरोइन के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हसिल की है। एसओजी टीम व राबर्ट्सगंज की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता है। 04 नफर हेरोईन तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 102 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन व बिक्री के रुपये 27600/- नगद बरामद। लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है, इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के निकट पर्वेक्षण व निर्देशन में एसओजी व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक-19.05.2024 को शाम 17.05 बजे, बरैला महादेव मंदिर के पास 04 नफर हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 102 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन व बिक्री के रुपये 27600/- नगद एवं इलेक्ट्रानिक तौल की मशीन बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा बंटी पुत्र अवधेश और राजा उर्फ राज पुत्र सत्यनारायण निवासीगण ग्राम जैत थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र के दिये हुए हेरोईन बेचना बताया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-371/2024 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अभियुक्ता का विवरण
1. संगीता उर्फ विमल कन्नौजिया पत्नी हरिश्चन्द्र उर्फ मन्नर कन्नौजिया निवासी बरैला थाना रॉबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र उम्र लगभग 30 वर्ष ।
2. संगीता देवी पत्नी बाबूलाल कन्नौजिय निवासी ग्राम मनरहवा डिबुलगंज थाना अनपरा जिला सोनभद्र उम्र 38 वर्ष (विमल की बहन)।
3. बाबूलाल कन्नौजिया पुत्र भोला प्रसाद निवासी ग्राम मनरहवा डिबुलगंज थाना अनपरा जिला सोनभद्र उम्र 40 वर्ष।
4. अभिषेक कुमार उर्फ नान्हक कन्नौजिया पुत्र मदन कुमार कन्नौजिया निवासी ग्राम महुली थाना विढ़मगंज जिला सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष ।

फरार आरोपी का विवरण
1. बंटी पुत्र अवधेश निवासी ग्राम जैत थाना राबर्टसगंज जिला सोनभद्र।
2. राजा पुत्र सत्यनारायण निवासी ग्राम जैत थाना राबर्टसगंज जिला सोनभद्र।

बरामदगी का विवरण
01. 102 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन ।
02. बिक्री का रुपये 27600/- नगद।
03. इलेक्ट्रानिक तौल की मशीन।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र राय, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।
2. निरीक्षक रामस्वरुप वर्मा प्रभारी एसओटी टीम जनपद सोनभद्र ।
3. उ0नि0 महेन्द्र कुमार यादव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
4. हे0का0 पंकज कुमार, म0का0 भारती थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र।
5. हे0का0 सतीश पटेल, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का शशि प्रताप सिंह एसओजी टीम जनपद सोनभद्र।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत शिव शिष्य परिवार ने दीदी नीलम आनंद के जन्मदिन पर एक हजार पौधे लगाये जनपद की जन समस्याओं के निराकरण हेतु भाकपा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएम को दिया गया पत्रक। सैकडो कावड़ियों का जत्था बोलबम के लिए निजी बस से रवाना तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर,पिता पुत्र गंभीर पत्नी घायल भारत सेवा फाउण्डेशन कार्यालय का हुआ उद्घाटन चौकी प्रभारी बरौधा जयशंकर राय ने दश किलो अवैध गांजा के साथ स्कुटी सवार दो तस्करो को किया गिरफ्तार अभिलेखों के गायब किये जाने के मामले में दुद्धी तहसील के पेशकार पर मुकदमा दर्ज टैबलेट वितरण मे प्रभाशंकर मिश्रा के बोल आज के बच्चे कल के भविष्य बरवाटोला खदान मलिक पर करोड़ों का जुर्माना
Download App