पखवारे भर से ट्रांसफार्मर खराब, विभाग पर उदासीनता का आरोप
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर विगत एक पखवारे से जलने के बावजूद विभाग द्वारा सुधि नहीं ली जा रही है। प्रदेश सरकार के जले ट्रांसफार्मर को 24 घंटे के अंदर बदले जाने के दावों की पोल खुल रही है वहीं विभाग की कर्तव्यपरायणता कलंकित हो रही है। स्टेशन रोड पर स्थित आरा मशीन स्वामी धीरेंद्र सिंह ने आरा मशीन की चाहरदीवारी पर एक बैनर लगाकर विद्युत विभाग पर उदासीनता का आरोप लगाया है।। बताया कि विद्युत विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद ट्रांसफार्मर नही बदला गया। 15 दिनों से बाधित विद्युत आपूर्ति के कारण आरा मशीन को बंद करना पड़ गया। स्थानीय विभागीयजन के साथ-साथ सरकार की टोल फ्री नम्बर 1912 डायल कर दो बार शिकायत किया गया। लेकिन कोई भी अधिकारी या लाईनमैन मौके पर नहीं पहुंचा। दूसरी बार टोल फ्री नंबर से संपर्क करने पर समस्या को निस्तारण बताया जा रहा है। उपभोक्ता धीरेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बीजनेस का कार्य ठप हो गया है। विभागीय दावा है कि दो दिनों के भीतर नया ट्रांसफार्मर लग जायेगा। उन्होंने बताया कि 25 केवीए का ट्रांसफार्मर से आठ केवीए का कमर्शियल कनेक्शन का उपभोक्ता हूं। शनिवार को इसकी शिकायत एसडीओ व जेई से किया गया है। एसडीओ तीरथराज ने बताया कि जेई को सूचित किया गया है। मामले को संज्ञान में लेकर बदलवाने का कार्य किया जा रहा है।