---Advertisement---

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा धनबाद मण्डल के चोपन डिवीजन में सोनांचल वासियो को देंगे कई योजनाओं की सौगात

By Ram Ashish Yadav

Published on:

---Advertisement---

चोपन (गुड्डू मिश्रा)

चोपन क्षेत्र के बिल्ली जंक्शन पर गुड्स शेड , रमना सिंगरौली के मध्य दोहरीकरण , शक्तिनगर में जयंत साइलो के अलावा धनबाद मण्डल के 16 स्टेशनों पर वन स्टेशन वन उत्पाद की दूकानों का उद्धघाटन करेंगे । जिससे बिल्ली मे 10 रैक प्रति महीने ब्लास्ट की लोडिंग तथा जयंत साइलो में 7 लोड की लोडिंग प्रतिदिन की जायेगी।
दोहरीकरण हो जाने से यात्री सुविधाओं में निरन्तर बढ़ोतरी हो रही है तथा मॉल गाड़ी की संख्या भी बढ़ गई है। मॉल ढुलाई से रेल की आमदनी बढ़ी है। तथा नए रोजगार का सृजन होगा। वर्चुअल उद्घाटन दौरान कार्यक्रम का मुख्य अतिथि माननीय सांसद तथा विधायक महोदय होगे तथा साथ ही यहां के सभी जनप्रतिनिधि और जनता मौजूद रहेंगे। कल्चरल प्रोग्राम सुबह 8 बजे से शुरू होगा तथा प्रधानमंत्री जी 9 बजे ऑनलाइन वर्चुअल के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। चोपन टीआई राकेश कुमार चौरसिया ने सोंनांचलवासियो से अपील है की 12 मार्च सुबह 8 बजे बिल्ली जंक्शन पर पहुंचकर योजनाओं का लाभ को जाने तथा इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री जी कटिबद्ध हैं।वही सीआईटी उमेश सिंह ने कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र में रोजगार के ने सृजन होगा और यहाँ के रहवासियों को रोजगार मिलेगा।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

0 View
BREAKING NEWS
संदिग्ध हालत में बारजे से लटकता मिला शव, पुलिस जांच में जुटी आपरेशन मुस्कान के तहत अखिलेश मिश्रा ने शक्तिनगर से गायब बच्चे को परिजन को सौपा पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल डिस्काम का निजीकरण करने के लिए ट्राजेशन कन्सलटेन्ट की नियुक्ति हेतु निविदा ... 38 रनों से दुद्धी जूनियर को हरा प्रकाश पाली सोनभद्र सेमीफाईनल में मकर संक्रान्ति के पारम्परिक मेले में उमड़ी भीड़ मकर संक्रांति के उपलक्ष पर महिला संगठन द्वारा भंडारे का आयोजन किया कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहे गरीब, निर्धन,बेसहारा व असहायो की मदद करना पुनीत कार्य- प्रमोद शुक्ला रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ ट्रक लूट के बदमाशो का सोनभद्र पुलिस के साथ हुआ मुठभेड़ बदमाश को लगी गोली तमंचा कारतूस बरामद युवक से 5.70 लाख लूट का सुचना निकला फर्जी युवक परिजनो द्वारा बेचा गया जमीन मे हिस्सा ना देने पर लूट ...
Download App