चोपन (गुड्डू मिश्रा)
चोपन क्षेत्र के बिल्ली जंक्शन पर गुड्स शेड , रमना सिंगरौली के मध्य दोहरीकरण , शक्तिनगर में जयंत साइलो के अलावा धनबाद मण्डल के 16 स्टेशनों पर वन स्टेशन वन उत्पाद की दूकानों का उद्धघाटन करेंगे । जिससे बिल्ली मे 10 रैक प्रति महीने ब्लास्ट की लोडिंग तथा जयंत साइलो में 7 लोड की लोडिंग प्रतिदिन की जायेगी।
दोहरीकरण हो जाने से यात्री सुविधाओं में निरन्तर बढ़ोतरी हो रही है तथा मॉल गाड़ी की संख्या भी बढ़ गई है। मॉल ढुलाई से रेल की आमदनी बढ़ी है। तथा नए रोजगार का सृजन होगा। वर्चुअल उद्घाटन दौरान कार्यक्रम का मुख्य अतिथि माननीय सांसद तथा विधायक महोदय होगे तथा साथ ही यहां के सभी जनप्रतिनिधि और जनता मौजूद रहेंगे। कल्चरल प्रोग्राम सुबह 8 बजे से शुरू होगा तथा प्रधानमंत्री जी 9 बजे ऑनलाइन वर्चुअल के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। चोपन टीआई राकेश कुमार चौरसिया ने सोंनांचलवासियो से अपील है की 12 मार्च सुबह 8 बजे बिल्ली जंक्शन पर पहुंचकर योजनाओं का लाभ को जाने तथा इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री जी कटिबद्ध हैं।वही सीआईटी उमेश सिंह ने कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र में रोजगार के ने सृजन होगा और यहाँ के रहवासियों को रोजगार मिलेगा।