मतदाता दिवस के मौके पर नमो नव मतदाता सम्मेलन का हुआ आयोजन
चोपन, सोनभद्र। गुरुवार को मतदाता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा विकास खंड चोपन के सिंदुरिया पॉलिटेक्निक कॉलेज में नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 18 वर्ष से 25 वर्ष के उम्र के नव मतदाताओं ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता मौजूद रहे | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा के यशस्वी जिला अध्यक्ष विशाल पांडे ने कहा कि पूरे जनपद में 9 स्थान पर नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया है जनपद से लगभग दस हजार
नौजवानों को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संबोधन प्राप्त हुआ आगे विशाल पांडे ने कहा कि यह हजारों प्रचंड राष्ट्रवादी नौजवानों के फ़ौज के सम्मेलन से जनपद सोनभद्र में आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षियों की जमानत जप्त करने के लिए ताबूत का आखिरी कील होगा व मिल का पत्थर साबित होगा, नव मतदाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा पहला वोट देश के विकास के लिए राष्ट्रवाद के लिए देश को सशक्त और सुदृढ़ बनाने के लिए होना चाहिए ऐसा निवेदन किया।इस दौरान रावटसगंज नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती रूबी प्रसाद जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा प्रदीप अग्रवाल, काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष युवा मोर्चा इंद्र भूषण कुशवाहा, अरविंद सोनी , प्रदीप गिरी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।