दुर्गापुर पश्चिम बंगाल का चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा, मेजबान को 5 विकेट से हराया
37वें अंतरराज्यीय टूर्नामेंट का भव्य समापन
नाबाद 77 रनों की पारी खेलने वाले बंगाल के सिद्धांत बने मैन ऑफ द मैच
विजेता को 50, उपविजेता को 25 हजार नकद के साथ नवाजा गया रनर-विनर ट्राफी से
एचएचआर, जेके सुपर सीमेंट सहित सहयोगी प्रतिष्ठानों को किया गया सम्मानित
वोटेक्स बंगाल के अंकित को शानदार प्रदर्शन के लिए चुना गया टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। मैन आफ द मैच सिद्धान्त के स्थायित्व भरा प्रदर्शन की बदौलत वोटेक्स दुर्गापुर पश्चिम बंगाल की टीम ने मेजबान टीसीडी को 5 विकेट से राउंड 37वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। दुद्धी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में अपने 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जिसमें आलोक शर्मा ने 35, अभिषेक ने 34, धीरज अग्रहरि ने 16 व सुमित सोनी ने 13 रन बनाये। गेंदबाजी करते हुए दुर्गापुर के गेंदबाजों में राजनायक ने 3, अमित व आनंद ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में दुर्गापुर की टीम ने 18 ओवरों में अपने 5 विकेट खोकर जीत के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। सिद्धांत ने सर्वाधिक 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अंकित ने 44 रन व विश्वजीत 18 रन जोड़े। दुद्धी के गेंदबाजों में धर्मेंद्र मिश्रा ने 2, कैप्टन रजत राज, सुमित सोनी व अभिषेक ने 1-1 विकेट लिए। मैच में 77 रनों की पारी खेलने वाले दुर्गापुर के सिद्धांत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता में 199 रन बनाने व 7 विकेट अर्जित करने वाले दुर्गापुर के अंकित को मैन आफ द टूर्नामेंट घोषित कर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरिराम चेरो द्वारा विजेता टीम के कप्तान आकाश सिंह को प्रकाश पाली क्लिनिक के प्रबंध निदेशक डॉ एचपी सिंह द्वारा प्रदत्त 50 हजार नकद व आशीष प्लास्टिक के प्रोपराइटर अभिषेक मसीह बाबा द्वारा 10 हजार की लागत वाली चमचमाती चैंपियनशिप ट्राफी दिया गया। समारोह अध्यक्ष कमलेश मोहन चेयरमैन द्वारा उपविजेता टीम के कप्तान रजतराज को एचएचआर मेगा मार्ट के प्रोपराइटर वसीम रजा द्वारा 25 हजार नकद व सेंट मैरी स्कूल द्वारा मुहैया कराई गई रनर कप प्रदान किया गया। टूर्नामेंट का बेस्ट फील्डर टीसीडी जूनियर टीम के सनी रावत व बेस्ट कैचर रिजवानुद्दीन लड्डन को पुरस्कृत किया गया। लखन धनौरा को बेस्ट हूटर चयन कर पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड द्वारा मुहैया कराई गई स्पोर्ट्स साईकिल जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम के हाथों प्रदान किया गया। टीसीडी टीम के मैनेजर विवेक अग्रहरी, पिच क्यूरेटर गौस व रेहान, कॉमेंटेटर सुनील जायसवाल और सलीम खान, स्कोरर राजू शर्मा, अयाज तथा अयान, स्वागत समिति के लिए सीपीएस कैरियर पब्लिक स्कूल आदि को सम्मानित किया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका गौस मुहम्मद खान व नागेंद्र राज ने निभाई। कमेंट्री सलीम खान व सुनील जायसवाल तथा स्कोरिंग राजू शर्मा ने की।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि हरिराम चेरो ने बेहतरीन आयोजन के लिए कमेटी का आभार जताया और भविष्य में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ.एचपी सिंह,रेनुकूट चेयरमैन ममता सिंह, अनिल सिंह, टूर्नामेंट संस्थापक गोपाल दास जायसवाल, सीओ प्रदीप सिंह चंदेल, जेके सीमेंट के सीएम आशुतोष झा, भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के विंढमगंज मंडल उपाध्यक्ष रफीउल्लाह खान ने भी पूर्वांचल के ऐतिहासिक टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों समेत आयोजन कमेटी को बधाई दिया। समारोह अध्यक्ष दुद्धी चेयरमैन कमलेश मोहन ने बेहतरीन टूर्नामेंट के लिए आयोजन कमेटी का आभार जताया और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। टूर्नामेंट संस्थापक गोपाल दास जायसवाल सहित रामपाल जौहरी एड, सलीम खान, मु.शमीम अंसारी आदि पूर्व अध्यक्षों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।
पूर्व सचिव रिशान्त श्रीवास्तव का पीसीएस में सलेक्शन होने व खिलाड़ी निशान्त मोहन का पीएम ऑफिस में एसोसिएट कंसल्टेंट नियुक्त होने पर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट में सहयोग करने वाले नगर के प्रतिष्ठित संस्थानों में जेके सुपर सीमेंट, एचएचआर मेगा मार्ट, पीयूष गैस पार्ट्स, जयश्री फाउंडेशन, सोनू मेडिकल, ड्रग सेंटर, संदीप क्लास सेंटर, नवीन श्रृंगार, अन्नपूर्णा ज्वेलर्स, विकास ज्वैलर्स, रोहित केक, अंश मेडिकेयर, आशीष प्लास्टिक, राजेश इंटरप्राइजेज, हर्ष इंटरप्राइजेज, नोवा हॉस्पिटल, सुहाग महल, स्टार शु सेंटर, राजघराना साड़ी व सूट घर के प्रतिनिधियों सहित टूर्नामेंट की बेहतरीन कवरेज करने वाले पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट अध्यक्ष ज़बी खान व सचिव अंकुर बच्चन ने मुख्य अतिथि, समारोह अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रेनुकूट चैयरमैन ममता सिंह, मनोज मिश्रा एड, पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा मनोज सिंह बबलू, वेटरन खिलाड़ी अनिल जायसवाल, विवेक मोहन, सौरभ सिंह, गौरव सोनी, सहकारी क्रय-विक्रय उपाध्यक्ष आसिफ आलम, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिनव जायसवाल उर्फ बिट्टू सहित भारी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे। मैच की कमेंट्री व कार्यक्रम का सफल संचालन मु.शमीम अंसारी पत्रकार ने किया।