---Advertisement---

संयुक्त युवा मोर्चा के देशव्यापी मुहिम के तहत रासपहरी में रोजगार संकट पर युवा संवाद

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

पूंजी के पलायन पर रोक लगा किया जाए रोजगार सृजन

म्योरपुर-सोनभद्र। रोजगार की कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर संयुक्त युवा मोर्चा के देशव्यापी मुहिम के तहत म्योरपुर ब्लॉक अंतर्गत रासपहरी में रोजगार संकट पर युवा संवाद का आयोजन हुआ। युवा संवाद में प्रस्ताव पारित कर सरकार से रोजगार का सवाल हल करने की अपील की गई। खासतौर पर सोनभद्र जैसे आदिवासी बाहुल्य पिछड़े क्षेत्रों में जहां रोजीरोटी के साधनों के अभाव और भुखमरी जैसी हालात में बड़े पैमाने पर युवाओं का पलायन हो रहा है। वहां रोजगार सृजन के लिए सरकार से विशेष अभियान चलाने की मांग की गई। प्रस्ताव में कहा गया कि अगर सोनभद्र के बैंकों में नागरिकों का जमा धन यहां के युवाओं को उद्यम लगाने के लिए लोन दिया जाए, समुचित तकनीक व बाजार सुनिश्चित किया जाए तो न सिर्फ युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलने से पलायन रूकेगा बल्कि जनपद का विकास भी होगा। दरअसल सोनभद्र जनपद से बैंकों में जमा 68 प्रतिशत पूंजी का पलायन हो रहा है। वर्ष 2021 में बैंकों में जमा 9523 करोड़ रुपये में से महज 3034 करोड़ रुपये ही ऋण दिया गया। सरकार से यह भी मांग की गई कि जनपद में कृषि आधारित खासतौर पर दाल मिल व टमाटर प्रसंस्करण उद्योग लगाने से भी युवाओं को रोजगार मिलेगा और किसानों को भी वाजिब दाम मिल सकेगा। इस मौके पर मनरेगा में काम न मिलने, पेयजल संकट, प्राकृतिक संसाधनों व विकास मदों की बेइंतहा लूट, प्रदूषण की समस्या जैसे जनमुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया।
रासपहरी के पंचायत भवन में संयुक्त युवा मोर्चा के बैनर तले आयोजित संवाद में युवा मंच जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड, संयुक्त युवा मोर्चा के म्योरपुर संयोजक आलोक सिंह गोंड, पंकज कुमार, आशीष कुमार, गुन्जा गोंड, सुनीता कुमारी, रीता कुमारी, सपना कुमारी, अंजना कुमारी, राजकुमारी, रानी, रीतू राधा, सुगवन्ती, जूगनू, निशा, दुर्गावती, गुलशन आदि ने अपने विचारों को रखा। बैठक का संचालन सविता कुमारी गोंड़ ने किया। इस मौके पर आइपीएफ जिला संयोजक कृपा शंकर पनिका, मंगरू प्रसाद गोंड, राजेंद्र प्रसाद गोंड, शिव प्रसाद गोंड, मनोहर गोंड आदि भी मौजूद रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
सफाई मित्रो को संचारी रोग नियंत्रण अभियान की दी गई जानकारी रहमतों व बरकतों का महीना है रमजानुल मुबारक - हाजी सरफराज अहमद दिनेश प्रकाश पांडेय ने 5 लाख के हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार राजेश सिंह ने 5 लाख के हेरोइन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार फ्लैशबैक अंशु राय हत्याकांड गवाह उसके पिता की हत्या की कोशिश मे 3 शूटर को प्रदीप सिंह चंदेल की टीम न... होली के दिन रेणुकूट मे हुये हत्या का हुआ खुलासा हत्या मे शामिल मृतक की पत्नी सहित कलयुगी प्रेमी गिरफ... प्रशिक्षण में सामुदायिक सहभागिता से शिक्षा के उन्नयन पर जोर जय भवानी क्लब के अध्यक्ष बने शुभम साहू महिला की फांसी लगने से मौत, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी एससी/एसटी एक्ट: दोषी रामविलास गुप्ता को 5 वर्ष की कैद
Download App