आइपीएफ के पत्र पर हुई कार्यवाही
अनपरा-सोनभद्र। आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर के 31 जनवरी 2023 को प्रेषित पत्र को संज्ञान में लेते हुए कल एनजीटी द्वारा अनपरा व लैंको प्रोजेक्ट में सड़क मार्ग से हो रहे कोल परिवहन मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। शिकायत को ओरिजिनल एप्लिकेशन नंबर 320/2023 के रूप में दर्ज कर शिकायतकर्ता से वर्चुअल मोड में अपना पक्ष रखने के लिए एनजीटी द्वारा निर्देशित किया गया है। गौरतलब है कि प्रेषित पत्र में एनजीटी के संज्ञान में लाया गया था कि
अनपरा में राज्य सरकार की 2630 मेगावाट क्षमता वाली अनपरा तापीय परियोजना और 1200 मेगावाट क्षमता की निजी क्षेत्र की लैंको प्रोजेक्ट स्थित है। इन प्रोजेक्ट्स में कोयला आपूर्ति रेल मार्ग से होती है, इसके लिए पर्याप्त क्षमता है। वर्ष 2022 के मई महीने में देश भर के बिजली प्रोजेक्ट्स में कोयला आपूर्ति संकट के मद्देनजर आपातकालीन स्थिति में सड़क मार्ग से अतिरिक्त कोयला परिवहन की अनुमति प्रदान की गई थी। कुछेक माह में स्थिति सामान्य होने के बाद भी सड़क मार्ग से परिवहन जारी है जिससे न सिर्फ प्रदूषण की गंभीर समस्या पैदा हुई है बल्कि बड़े पैमाने पर दुर्घटनाओं में मौतें हुई हैं। स्थिति यह है कि अनपरा से शक्तिनगर के मध्य 20 किमी की दूरी में हजारों ट्रक-डम्पर सड़क के दोनों किनारे खड़े रहने से मार्ग अवरुद्ध रहता है और प्रायः जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। यह समझ से परे है कि आखिर जब रेल मार्ग से कोयला परिवहन की पर्याप्त क्षमता है और रेल मंत्रालय द्वारा भी स्पष्ट किया जा चुका है कि बिजली प्रोजेक्ट्स में कोयला परिवहन के लिए रैक की कमी नहीं है तब ऐसी स्थिति में नागरिकों की जिंदगी को खतरे में डालकर सड़क मार्ग से कोयला परिवहन क्यों किया जा रहा है ? इसके अलावा फ्लाई ऐश के परिवहन में भी नियमों का घोर उल्लंघन किया जा रहा है।