रेणुकूट(सोनभद्र)
जी.के.मदान
शनिवार को स्थानीय रेणुकूट गांधी मैदान में नगर निकाय चुनाव में नव निर्वाचित अध्यक्ष ममता सिंह को एसडीएम दुद्धी कृष्ण प्रताप सिंह ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई तत्पश्चात एसडीएम द्वारा सभी 18 सभासदों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद अपने संबोधन में नपं अध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि मैं अपने पद का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करूंगी तथा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करते हुए पार्टी व सभी सभासदों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगी और आगे कहा की नगर की सभी सम्मानित जनता जनार्दन ने हमको अपना बहुमूल्य मत देकर जो जिम्मेदारी दी है उसके लिए मैं कोटि कोटि धन्यवाद करती हूं एवं जनता की सदैव आभारी रहूंगी। शपथ ग्रहण के पश्चात ममता सिंह अपने भारी समर्थको एवं सभासदों के जनता का अभिवादन करते हुए रेणुकूट नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर कार्य भार ग्रहण किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल, अधिशासी अधिकारी ललन राम यादव, मुन्ना बाबू एवं सैकड़ों की संख्या में रेणुकूट एवं मुर्धवा के नगरवासी मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडे भारी पुलिस बल के साथ समारोह स्थल पर मौजूद रहे| कार्यक्रम का सफल संचालन नौशाद भाई ने किया।
उपजिलाधिकारी दुद्धी ने रेणुकूट नपं अध्यक्ष को दिलाई शपथ
Published on: