सोनभद्र (अरविंद गुप्ता) ओबरा मे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यक्रम में पत्रकारिता पर हुआ मंथन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप मे वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार नरेन्द्र नीरव जी व राष्ट्रीय स्तर की कवयित्री ल लेखक व साहित्यकार डा .रचना तिवारी जी व विशिष्ट अतिथि के रुप मेवरिष्ठ,साहित्यकार व पत्रकार श्री विजय विनीत,श्री अजय भाटिया (सदस्य प्रदेश कार्य समिति ग्रा प एसो उ प्र )एसो..जिला प्रभारी महिला ईकाई श्रीमती तारा शुक्ला,पूर्वांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष विवेक पाण्डेय,किड्स केयर के प्रबंधक श्री अमरदीप सिंह आदि थे।टकार्यक्रम का शुभारंभ म अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती व संस्थापक अध्यक्ष
स्व.बालेश्वर लाल जीके चित्र पर माल्यार्पण कर व मां सरस्वती की वंदना जो मुख्य अतिथि डा रचना तिवारी जी द्वारा प्रस्तुत किया गया,तत्पश्चातह अतिथियों काबैज अलंकरण व माल्यार्पण कर किया गया।सुधाकरत्रमिश्र जिलाध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत किया,अजय भाटिया जी ने एसो.के गठन व वर्मान के विषय से एसो का परिचय दिया।सफल संचालन करते हुए वरिष्ठ,पत्रकार प्रमोद चौबे जी द्वारा “आज के कठिन दौर में हिन्दी पत्रकारिता “विषयक गोष्ठी का विषय प्रवर्तन मुख्य
अतिथि नरेन्द्र नीरव जी से कराया गया व ।विजय विनीत ने जनपद में चल रहे भ्रष्टाचार को रोकने हेतु पत्रकारों का सहयोग मांगा व चल रहे गोरखधंधे व उसमें शामिल लोगो का भी जिक्र किया।वही मुख्य अतिथि डा.रचना तिवारी ने दो कविताएं पढी़ व पत्रकारिता कल की व आज की पत्रकारिता पर प्रहार किया व कहा पत्रकार एक पीडि़त की आवाज होता है। वह समाज का सजग प्रहरी है।मनमोहन शुक्ला,रामप्यारे ने मंगलाचरण गाया व उत्तम सिंह ने विचार रखा।सरिता गिरी ने पत्रकारिता पर विचार रखा जिलाध्यक्ष श्री मिश्र नेमुख्य अतिथि ,विशिष्ट अतिथियों सहितलगभग 21अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया सहयोग वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस क़पी तनेजा व जिला मझत्री रामप्यारे ने किया। ।इस वर्ष स्व.बालेश्वर लाल स्मृति पुरस्कार श्री विजय विनीत को सच्ची पत्रकारिता के लिए व लगभग 4पत्रकारों उत्तम सिंह,मनमोहन शुक्ला व अमरदीप सिंह को एसो.का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।अंत में जिलाध्यक्ष सुधाकर मिश्र नेसभी आये हुए लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया