---Advertisement---

श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

– भिखारी बाबा की कुटिया में भक्तो ने लिया आशीर्वाद

– भक्तों ने भंडारे में लिया प्रसाद, रामकथा का किया रसपान

– चुर्क स्थित वन रेंज कार्यालय के सामने चल रहा आयोजन

सोनभद्र (राजेश पाठक एड)। चुर्क स्थित वन रेंज कार्यालय के सामने नवनिर्मित आदि शक्ति सदा शिव मंदिर धर्म स्थल तपोभूमि परिसर में शनिवार को छठवें दिन वैदिक रीति से पूजन अर्चन कर विराट रुद्र महायज्ञ शुरू हुई, जिसमे जड़ी बूटियों से आहुति दी गई। जिससे समूचा वातावरण शुद्ध हो गया। यज्ञ मंडप की परिक्रमा को श्रद्धालुओं की भीड़ रही तथा हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ परिसर गुंजायमान रहा। श्रद्धालुओं ने भिखारी बाबा की कुटिया में जाकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही दिल्ली से पधारे मानस मर्मज्ञ आचार्य कृष्ण बिहारी जी महाराज के द्वारा सुनाई गई रामकथा का भक्तों ने रसपान किया।आयोजित भंडारा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के आयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि चुर्क स्थित वन रेंज कार्यालय के सामने नवनिर्मित आदि शक्ति सदा शिव मंदिर उपासना स्थल परिसर में आचार्य राधेकृष्ण तिवारी, आचार्य रेवती तिवारी, आचार्य योगेश तिवारी, आचार्य कौशल तिवारी एवं आचार्य रामचंद्र तिवारी के जरिए वैदिक रीति से पूजन अर्चन कर विराट रूद्र महायज्ञ शुरू कराया । छठवें दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसकी वजह से हर हर महादेव के जयकारे से समूचा यज्ञ परिसर गुंजायमान हो गया। एडवोकेट सुरेंद्र त्यागी,साध्वी कृष्णावती, नीतू, राजीव देव, अजय यादव, विशाल सिंह, रामलखन मौर्य, प्रभु नारायण, प्रहलाद विश्वकर्मा, शंकर बाबा आदि ने यज्ञ मंडप में जड़ी बूटी सामग्री से हवन किया। जिससे समूचा वातावरण शुद्ध हो गया। इसके अलावा भिखारी बाबा का पूजन करके श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया। संतोष, नसीम कुरैशी, राम ब्रिज विश्वकर्मा , सत्यनारायण, रामवृक्ष आदि लोग मौजूद रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
डायल 112 द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक राय कालोनी में लगा बिजली बिल सुधार कैम्प, 55000 रुपये बिल हुआ जमा वनवासी सेवा आश्रम के सौजन्य से उल्ल्लास ट्रस्ट ने विज्ञान कीट किया वितरण कल बीजपुर के राय कालोनी उपकेंद्र पर लगेगा बिजली बिल सुधार एवं बकाया जमा कैम्प पाक्सो एक्ट: दोषी महेश गोड़ को 20 वर्ष की कठोर कैद अनपरा प्रीमियर लीग दिन रात्रि क्रिकेट में अनपरा लायंस को हरा औड़ी इंडियंस बनी चैंपियन Sonbhadra News: तबादला एक्सप्रेस पटरी पर दुद्धी, अमवार, शाहगंज, जुगैल, म्योरपुर सहित कई जगहो के दरोग... जिलाध्यक्ष की अगुआई में दर्जनों लोगो ने लिया सदस्यता सोनभद्र जनपद में सैनिक स्कूल की मांग को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री से मिले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष... वरिष्ठ समाजसेवी व कांट्रेक्टर सड़क दुर्घटना में घायल
Download App