सोनभद्र
आस्था और प्रसाद कुंवर हॉस्पिटल आयुष्मान भारत योजना से बाहर
दुद्धी, सोनभद्र। नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी, भारत सरकार की तरफ से आयुष्मान जन आरोग्य योजनांतर्गत सूचीबद्ध हॉस्पिटलों के कार्य पद्धति की समीक्षा के उपरांत जिले के दो निजी हॉस्पिटलों को लंबे समय से अक्रियाशील दर्शाया गया है। जिस पर नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी ने सख्त रुख अपनाते हुए इस योजना की सूची से बाहर कर दिया है।
जिला कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ0 स्नेहा मंजुल ने बताया कि “लाभार्थियों को जिले में 8 सरकारी और 19 निजी हॉस्पिटलों में आयुष्मान भारत योजना के तहत सुविधा मिल रही थी लेकिन लंबे समय से योजना को लेकर निष्क्रिय रॉबर्ट्सगंज स्थित आस्था हॉस्पिटल और दुद्धी स्थित प्रसाद कुंवर हॉस्पिटल को योजना की सूचीबद्धता से बाहर कर दिया गया है। अब इन दोनों हॉस्पिटलों में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज नहीं हो सकेगा।”