वाराणसी। बुधवार को काशी के वाराणसी पब्लिक स्कूल में मिशन शिक्षण संवाद का एक दिवसीय शैक्षिक चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। चिंतन शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपनिदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर राकेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी अरविंद पाठक ने माँ सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अपने सम्बोधन में बीएसए अरविंद पाठक ने मिशन शिक्षण संवाद टीम की इस बात को लेकर सराहना की कि जिस निपुण लक्ष्यों की आज चर्चा हो रही है उसको प्राप्त करने के लिए यह टीम शुरू से ही प्रयासरत है। मिशन टीम प्रारंभ से ही शिक्षा के उत्थान हेतु प्रयासरत है और उपयोगी शैक्षिक कंटेंट का निर्माण कर रही है जिसका परिणाम है कि राष्ट्रीय आय आधारित परीक्षा में सफल होने छात्रों की संख्या बढ़ी है। मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य राकेश सिंह ने अपने सम्बोधन में मिशन टीम से अपनी अपेक्षाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि मिशन 2016 से ही कक्षा कक्ष में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर कार्य कर रहा है मिशन शिक्षण संवाद परिवार से अपेक्षा है कि वह इस अभियान से जुड़े हजारों विद्यालयों को अगले 3 माह में निपुण लक्ष्य प्राप्त करवाकर एक उदाहरण स्थापित कर दे साथ ही आंगनवाड़ी बाल वाटिका कक्षाओं के लिए भी मिशन टीम कंटेंट तैयार करे और कक्षा 1 में आने से पहले बच्चों का मजूबत शैक्षिक आधार बनाने में सहयोग करें। चिंतन शिविर के अगले सत्र में शिक्षकों एवं मिशन शिक्षण विभिन्न कार्यों की टेक्निकल और सहयोगी टीमो के सदस्यों और कार्यों का परिचय हुआ। विभिन्न शैक्षिक बिंदुओं पर सभी जनपदों से आये जनपद संयोजकों से सुझाव लिए गए जिन के आधार पर अगले वर्ष की कार्ययोजना का निर्माण होगा
शिविर में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागी शिक्षकों को टीचर्स क्लब द्वारा प्रमाणपत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। चिंतन शिविर में वाराणसी पब्लिक स्कूल के निदेशक अमित पांडेय, मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक विमल कुमार, संयोजक अवनींद्र जादौन, टीचर्स क्लब के अध्यक्ष शशिभूषण सिंह संयोजक प्रांजल दुबे, मिशन टीम के रविन्द्र कुमार सिंह, वीरेंद्र परनामी,जनपद एडमिन वाराणसी सरिता राय जनपद सोनभद्र से जनपद एडमिन शंभूनाथ ,एडमिन सहयोगी प्रवीण द्विवेदी तकनीकी सहायक रमेश जायसवाल सहित विभिन्न जनपदों के जनपद एडमिन शिक्षक उपस्थित रहे।