महावीर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की प्रबंध कार्यकारिणी गठित
दुद्धी, सोनभद्र। महावीर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार की देर शाम प्रबंध कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी ,व्यवसाई एवं संगठनात्मक प्रवृत्ति से ओतप्रोत कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।भाउराव देवरस शिक्षा समिति सोनभद्र के अध्यक्ष सोनाबच्चा अग्रहरि की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न पहलुओं पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये। बैठक के पश्चात जिलामंत्री मनोज मिश्रा भाऊराव देवरस शिक्षा समिति सोनभद्र के निर्देशन में स्थानीय प्रबंध कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया। जिसकी घोषणा योगेश जी जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुद्धी द्वारा किया गया। जिसमें संतोष जायसवाल मुख्य संरक्षक, अरुण पांडेय संरक्षक, अमरनाथ जयसवाल संरक्षक, अरुणोदय जौहरी संरक्षक, प्रेमचंद आढती संरक्षक , नन्दलाल जी एडवोकेट अध्यक्ष, धीरेंद्र सिंह उपाध्यक्ष ,डॉक्टर कृष्ण कुमार चौरसिया उपाध्यक्ष, राजकुमार अग्रहरी प्रबंधक ,डॉक्टर हर्षवर्धन प्रजापति सह प्रबंधक , बालकृष्ण जायसवाल कोषाध्यक्ष, कुमार चंदन सदस्य, डॉ मिथिलेश कुमार सदस्य, सुरेंद्र जी सदस्य , हिमांशु चौरसिया सदस्य, देवेश मोहन सदस्य , विष्णु कांत तिवारी जी सदस्य, पीयूष अग्रहरि सदस्य, शैलेंद्र जायसवाल सदस्य, राकेश श्रीवास्तव सदस्य, नीरज जायसवाल सदस्य एवं अंजू अग्रहरि सदस्य बंधु भगिनीओं को विद्यालय विकास को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण चिंतक एवं विचारक बंधुओं का मनोनयन किया गया । इस मौके पर जिला प्रमुख जितेंद्र तिवारी विंढमगंज प्रधानाचार्य, श्याम जी सिंह पूर्व जिला मंत्री, वीरेंद्र सिंह संभाग निरीक्षक काशी संभाग, सभी मनोनीत सदस्य एवं पदाधिकारी बंधु ,स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल तिवारी एवं विद्यालय के समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहे। मनोनयन के पश्चात विद्यालय की वार्षिक कार्य योजना पर चिंतन किया गया। शैक्षिक उन्नयन हेतु विचार विमर्श किए गए’ संख्या वृद्धि के लिए विविध पहलुओं पर विचार किया गया- ट्रांसपोर्टिंग के लिए वाहन पर विचार किया गया, विद्यालय में शैक्षिक संसाधनों की वृद्धि हेतु विचार किए गए।