---Advertisement---

शौचालय मामला निदान न होने पर गंदगी की तस्वीर का होर्डिंग्स लगाने की चेतावनी

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

8 वर्ष से मंत्री,सांसद,विधायक सहित अधिकारियों को पत्र देने पर मिला आश्वाशन व निराशा

चोपन, सोनभद्र।भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा पूरे भारत में स्वच्छ भारत अभियान के तहत महिलाओं के सम्मान को देखते हुए हर घर में शौचालय व सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक शौचालय निर्माण करवाया गया लेकिन महत्वपूर्ण गंभीर मुद्दा उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला जनपद सोनभद्र आदर्श नगर पंचायत चोपन का मामला जहा प्रतिदिन हजारों बस अन्य वाहनों का आवागमन है परंतु मुख्य बस स्टैंड पर कोई भी शौचालय न होने की वजह से आने जाने वाले यात्रियों व आस-पास के लोगों का समस्या का सामना करना पड़ता है सबसे ज्यादा असहज परेशान तो होती है आने जाने वाली माताओं बहनों को जो की बाथरूम करने के लिए काफी सोचना पड़ता है खुले में मजबूरी होती हैं इधर उधर घूमना पड़ता है क्योंकि बस स्टैंड पर कही शौचालय नहीं है
चोपन बस स्टैंड आखिर कैसे अछूता रह गया।जिसको मद्देनजर रखते हुये बस स्टैंड पर शौचालय निर्माण कराने हेतु महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी द्वारा सैकड़ों पत्र लिखित रूप से जिला प्रशासन व मंत्री,सांसद, विधायक से किया जा चुका हैं लेकिन कोई निदान नही हुवा 4 बार पत्राचार करने के बाद बस स्टैंड पर धरना पर भी बैठ चुकी है लेकिन कोई निदान नहीं हो सका हर बार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा मिला सिर्फ आश्वासन और भरोसा निदान नही पुनः इस मामले में सावित्री देवी ने पत्र लिखकर जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है की अगर 22 फरवरी के अंदर कोई भी उचित निदान हेतु विचार शासन,प्रशासन द्वारा नहीं बना तो पूरे जिले में बस स्टैंड चोपन में रोड पर बह रहे बाथरूम गंदगी की फोटो लेकर पोस्टर बनवा कर सैकड़ों बड़ा बड़ा फ्लेक्स जिला मुख्यालय, तहसील,मंत्री, सांसद,विधायक कार्यालय/आवास सहित सार्वजनिक चौराहों पर लगवा कर प्रचार प्रसार किया जायेगा साथ ही उसके बाद लिखित पत्र जिला प्रशासन को एक तिथि अवगत कराते हुए बिना किसी की बात सुने बस स्टैंड पर धरने पर भूखे प्यासे बैठने का निर्णय लिया और कहा की उसके बाद निदान मिलने तक भूख हड़ताल अनवरत जारी रहेगा। बस स्टैंड पर शौचालय को बनवाने में अगर मुझे जेल भी जाना पड़े तो जाऊंगी लेकिन शौचालय बनवा के ही शांत बैठूंगी

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
प्राचीन काल से ठाकुर जी की कुटिया में विराजमान हैं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम सम्राट अशोक के जयंती पर निकाली गई प्रभात फेरी मतदाता जागरूकता पिंक रैली को हरी झंडी दिखाकर डीएम चंद्र विजय सिंह ने रवाना किया कपाट खुलते ही जै श्रीराम के उद्घोष से गुंजा नगर Sonbhadra News: दुद्धी विधानसभा उपचुनाव मे बीजेपी से श्रवण गौड़ ठोकेंगे ताल रायपुर पुलिस द्वारा 03 नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ श्रीराम कथा के छठवें दिन राम सीता विवाह प्रसंग सुन निहाल हो गए भक्तगण Sonbhadra News: 23 लाख के सर्वो,कैस्ट्राल सहित कई कंपनी की नकली मोबिल और एमआरएफ सहित कई कंपनी के नकल... संचारी रोगों के प्रति बच्चों को किया गया जागरूक
Download App