---Advertisement---

चार घण्टे तक ऑपरेशन कर पशु चिकित्साधिकारी ने गौ माता की बचाई जान

By Ram Ashish Yadav

Published on:

---Advertisement---

बीजपुर(विनोद गुप्त) पशुचिकित्साधिकारी डॉ हेमंत कुमार ने बताया कि एकबार फिर गौ माता की सेवा करने का मौका मिला है। खबर बीजपुर पुनर्वास प्रथम की है जहा शियाराम गुप्ता के गाय का 6 महीने पहले ट्रक से एक्सीडेंट होने के कारण गाय के बच्चे दानी की हड्डी टूट गई थी। उस दौरान गाय गर्भवती थी जिसका इलाज डॉ हेमंत कुमार द्वारा किया गया था। शुक्रवार सुबह जब गाय बच्चा देने के लिए कर रही थी तो बच्चा नहीं दे पा रही थी पशु पालक की सूचना पाकर मौके पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ हेमंत कुमार ने पहुंचकर जांच किया तो पता चला कि बच्चे की नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो सकती है बच्चे और गाय की जान इस दौरान खतरे में थी गौ माता की जान बचाने के लिए सिजेरियन ऑपरेशन करने की जरूरत थी। पशु पालक और उनके परिजनों से राय मशबरा के बाद शियाराम की पत्नी गाय की ऑपरेशन के लिए राजी हो गई और 4 घंटे के तक चले कठिन परिश्रम के बाद ऑपरेशन करके गाय और बच्चे की जान बचाई गई। ऑपरेशन के दौरान रामभोग गुप्ता की पत्नी और बगल की कुछ महिलाओं ने भी मदद की। चिकित्साधिकारी के इस सराहनीय प्रयास की जहाँ चारो तरफ परशंसा हो रही है वहीं उन्हों ने गौ माता की जान बचा पुण्य के भागीदार बन गए।

Ram Ashish Yadav

राम आशीष यादव सोनभद्र विंडमगज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही राम आशीष यादव आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
Download App