---Advertisement---

कंपोजिट विद्यालय रजखड़ में कायाकल्पित भवन का हुआ भव्य लोकार्पण, धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। गणतंत्र दिवस एवं वसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त में कंपोजिट विद्यालय रजखड़ पूर्वी के भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि बीडीओ,दुद्धी सुनील कुमार सिंह एवम् विशिष्ट अतिथि महेंद्र मौर्या खण्ड शिक्षा अधिकारी, दुद्धी के द्वारा ग्राम प्रधान श्रीमती गुंजा देवी की अध्यक्षता में हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीडीओ दुद्धी ने फीता काट कर की।तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर अतिथिद्वय ने पुष्पांजलि अर्पित भी की।इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान कर अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि शासन की योजनानुसार विद्यालयों का कायाकल्प कर भवनों का पुनर्निर्माण एवं सुंदरीकरण किया जा रहा है।प्रत्येक विद्यालय में जलापूर्ति, शौचालय, हैंडवाश, रसोईघर व कक्षाकक्ष सुचारू रूप सेअच्छे हालत में होने चाहिए। कहीं से कोई शिकायत हो तो तत्काल सूचित करें।विभाग हर तरह से सहयोग करेगा।विशिष्ट अतिथि श्री महेंद्र मौर्या ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों व ग्रामवासियों का सहयोग भी नितांत अपेक्षित है। विद्यालय की सुरक्षा एवं देखभाल सबका नैतिक कर्तव्य है।इसके अलावा डीबीटी द्वारा बच्चो के ड्रेस,जूते मोजे व बैग आदि के लिए सीधे धनराशि भेजी जा रही है। अभिभावकों से अपील है कि इस धनराशि का उपयोग केवल बच्चो के उक्त आवश्यकताओं पर ही करें।ग्राम प्रधान श्रीमती गुंजा देवी एवं प्रतिनिधि बृजेश कुशवाहा ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत विद्यालय का सुंदरीकरण किया गया है। विद्यालय में किसी भी भौतिक संसाधन में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शिक्षक गण एवम् ग्रामवासियो से अनुरोध है कि समन्वय बनाते हुए विद्यालय की सुरक्षा व परिवेश को सुंदर बनाए रखें।शिक्षक संकुल श्री चंद्रेश मौर्य ने कहा कि विद्यालय देवी सरस्वती का निवास स्थान है। इसे हमेशा स्वच्छ और सुरक्षित रखना सबका कर्तव्य है। इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस अवसर पर एआरपी संतोष सिंह,अखिलेश कुशवाहा, प्रधानाध्यापक बृजकुमारी सिंह, कृष्णकांत भारती, गौरव चौधरी, बिहारी लाल गुप्त, अविनाश गुप्ता, ओमकार सिंह, पवन एवम् गणमान्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत शिव शिष्य परिवार ने दीदी नीलम आनंद के जन्मदिन पर एक हजार पौधे लगाये जनपद की जन समस्याओं के निराकरण हेतु भाकपा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएम को दिया गया पत्रक। सैकडो कावड़ियों का जत्था बोलबम के लिए निजी बस से रवाना तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर,पिता पुत्र गंभीर पत्नी घायल भारत सेवा फाउण्डेशन कार्यालय का हुआ उद्घाटन चौकी प्रभारी बरौधा जयशंकर राय ने दश किलो अवैध गांजा के साथ स्कुटी सवार दो तस्करो को किया गिरफ्तार अभिलेखों के गायब किये जाने के मामले में दुद्धी तहसील के पेशकार पर मुकदमा दर्ज टैबलेट वितरण मे प्रभाशंकर मिश्रा के बोल आज के बच्चे कल के भविष्य बरवाटोला खदान मलिक पर करोड़ों का जुर्माना
Download App