---Advertisement---

कपड़ा व्यवसाई के दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग हजारों की क्षति

By Naushad Ansarie

Published on:

---Advertisement---

पन्नूगंज/सोनभद्र (अरविंद गुप्ता) पन्नूगंज कस्बा स्थित शहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कालेज के बगल में एक पंजाब गारमेंट्स कपड़े की दुकान में अचानक बिजली के तार में शार्ट सर्किट होने से अचानक तार जलने लगा ब्लास्ट करने लगा ऊपर तार जल रहा था उसी के नीचे कपड़े की दुकान बोलकर दुकानदार ग्राहक का इंतजार कर रहे था कि तार जलने लगा और तार ब्लास्ट करने लगा कपड़े की दुकान जो सुबह से खुली थी उसी के ऊपर बिजली के शार्ट सर्किट से रखी हुई दुकान में कपड़ा ,रुई ,में आग पकड़ लिया पीड़ित व्यवसाई वीर सिंह उम्र 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय कृपाल सिंह निवासी रामगढ़ थाना पन्नूगंज सोनभद्र के रहने वाले हैं मेन मार्केट में एक भाड़े के मकान पर कपड़े की व्यवसाय करते हैं और उसी से उनका उनके परिवार का जीविकोपार्जन हेतु रामगढ़ बाजार में कपड़े की दुकान संचालित करते हैं की अचानक विद्युत शार्ट सर्किट से उनकी दुकान में आग लग गई आग लगने से हजारों रुपए की क्षति हो गई बताया कि रोज की भांति दुकान के पीछे अपने घर में रहते है और सुबह आकर दुकान खोलते हैं आज दुकान में बैठा था कि अचानक रामगढ़ मेन मार्केट की बिजली के तार शार्ट सर्किट हो गया और तार लगा जलने ,तार इतना तेजी से जल के आवाज कर रहा था कि किसी दुकानदार को कुछ समझ में नहीं आया क्या करें और अपने से ब्लास्ट होकर तार टूट गया उसी के आग से हमारे दुकान में भी आग पकड़ लिया बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन लगे बिजली के तार में शार्ट सर्किट को कट के गिर जाने से आग अपने से बुझ गई और दुकान में लगे आगको दुकानदार ने अपने से बुझादिया आस पास के लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई थी रामगढ़ व्यवसायियों ने बताया कि रामगढ़ का मेन मार्केट का तार जर्जर हो गया है आए दिन शार्ट सर्किट से दुकानों में आग लगती रहती है इसके कुछ दिन पूर्व रामगढ़ निवासी एक युवक की बिजली के शॉर्ट सर्किट से मौत हो चुकी है लेकिन शासन प्रशासन अभी भी इस जर्जर तार को नहीं बदलवा पाया है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
Sonbhadra News: दुद्धी विधानसभा उपचुनाव मे बीजेपी से श्रवण गौड़ ठोकेंगे ताल रायपुर पुलिस द्वारा 03 नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ श्रीराम कथा के छठवें दिन राम सीता विवाह प्रसंग सुन निहाल हो गए भक्तगण Sonbhadra News: 23 लाख के सर्वो,कैस्ट्राल सहित कई कंपनी की नकली मोबिल और एमआरएफ सहित कई कंपनी के नकल... संचारी रोगों के प्रति बच्चों को किया गया जागरूक डोडहर में धूमधाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती इजराइल भेजे जा रहे निर्माण श्रमिकों को तत्काल रोके भारत सरकार रामनवमी को लेकर जेबीएस की बैठक में बनी रणनीति महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य
Download App