---Advertisement---

ब्लॉक स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर संपन्न

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

पशुओं को लगाए गए एफ़एमडी के टीके

पशु सेवा केंद्र पर पशुधन प्रसार अधिकारी की हुई नियुक्ति

दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। क्षेत्र के बघाडू गांव में बृहस्पतिवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर में आसपास के ग्रामीण अंचलों के किसान अपने बीमार पशुओं को लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर तरुण कुमार रवि पशु चिकित्सा अधिकारी विंढमगंज व उनकी टीम द्वारा इलाज किया गया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पशु चिकित्साधिकारी डॉ तरुण कुमार रवि द्वारा पशुओं के रखरखाव, चारा देने का तरीका, दुधारू पशुओं की देखभाल का तरीका आदि के संबंध में विस्तार से व्याख्यान दिया गया। पशुओं के बीमा के बारे में भी विस्तृत जानकारी शिविर में दी गई।
मुख्य अतिथि श्री आलम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि टीकाकरण, बीमा, जानवरों के रखरखाव की जानकारी से क्षेत्रीयजन निश्चित रूप से लाभान्वित हुए हैं। सुदूरवर्ती और अत्यंत पिछड़े क्षेत्रों में ऐसे शिविरों की महत्ता और सार्थकता सिद्ध होती है। बघाडू पशु सेवा केंद्र में कोई भी कर्मचारी नियुक्त न होने से ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जिला पंचायत सदस्य श्री आलम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एके सिंह से मोबाईल से बात किया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने मौके पर मौजूद डॉ अरुण कुमार रवि को पशुधन प्रसार अधिकारी हिमांशु कुमार गोंड को 3 दिन बघाडू पशु सेवा केंद्र पर नियुक्त करने के हेतु निर्देशित किया। लंबे समय से रिक्त व बंद चल रहे पशु सेवा केंद्र पर पशुधन प्रसार अधिकारी की तैनाती से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।
शिविर में खुर पका मुंह पका टीकाकरण जो इस समय सबसे ज्यादा बीमारी पशुओं में चल रही है उसका टीकाकरण किया गया और साथ ही बीमार पशुओं को निशुल्क दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अब्दुल्लाह, पूर्व प्रधान राजनाथ सिंह, डॉ अमृत सिंह, छेदीलाल, रामसागर, हरीश कुमार, राजाराम सिंह, हिमांशु कुमार, अनिल कुमार, सत्यनारायण, रत्नेश कुमार, जगत नारायण, राकेश इत्यादि सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक मिलन फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक
Download App