दुद्धी में एकदिवसीय महिला मैच की इनामी प्रतिस्पर्धा सम्पन्न
दुद्धी,सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। महिलाओं के चतुर्दिक विकास के लिए खेल नितांत आवश्यक है।आज के इस महिला क्रिकेट मैच से क्षेत्रीय महिलाओं में आत्मबल की वृद्धि होगी और खेल में प्रतिभाग के लिए प्रेरित करेगा।उक्त बातें मुख्य अतिथि विकास माहेश्वरी ग्रासिम इंडस्ट्रीज रेणुकूट ने कही। उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि दुद्धी में खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कमेटी को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। अन्य अतिथियों में विशिष्ट अतिथि के सी जैन, रविन्द्र जायसवाल, विभूधर पांडेय, प्रमोद मोहंती, एसडीओ वन विभाग रेनुकूट भानेन्द्र सिंह,रामेश्वर राय आदि अतिथियों ने महिला क्रिकेट के आयोजन को सराहा और बधाई दी। समाजसेवी राखी जायसवाल ने महिला क्रिकेट के उत्थान के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि इससे लड़कियों में खेल के प्रति जागरूकता आयेगी। इसके पूर्व खेल का शुभारंभ अतिथियों द्वारा फीता काटकर और बल्ला खेलकर किया गया। आभार आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सुमित सोनी ने व्यक्त किया। इस मौके पर अयूब खान, इंहारव्हील क्लब अध्यक्ष तारा जायसवाल, राखी जायसवाल, चिंता देवी, कुसुम गुप्ता, आभा जायसवाल, विनीता मसीह, लता, टुन्नू खाँ, संदीप जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य बघाडू जुबेर आलम, चेयरमैन राजकुमार अग्रहरी, सुरेन्द्र अग्रहरी, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।