---Advertisement---

4 विकेटों से दुद्धी ए को मात दे गढ़वा सेमीफाइनल में

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

अर्धशतकीय पारी व 2 विकेट अर्जित करने वाले दुद्धी के नागेंद्र हार के बावजूद बने मैन आफ द मैच

यूपी व एमपी के बीच एकदिवसीय महिला इनामी क्रिकेट प्रतिस्पर्धा बुधवार को

दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। मैन आफ द मैच नागेंद्र के आलराउंड प्रदर्शन उसे मैन आफ द मैच तो दिला गई मगर टीम को हार से नहीं उबार पाई। उत्कृष्ट खिलाड़ियों से लैस गढ़वा की टीम उच्चस्तरीय रणनीति की बदौलत मेजबान को 4 विकेटों से पराजित कर सेमीफाइनल चक्र में प्रवेश कर लिया।
मैच की बावत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव जबीं खान ने बताया कि टास जीतकर मेजबान दुद्धी ए टीम निर्धारित 20 ओवरों में अपने 9 विकेट खोकर मात्र 146 जैसे लो स्कोर पर सिमट गई। दुद्धी की टीम बल्लेबाजी में जो शुरू में लड़खड़ाई तो अंतिम तक उबर नही सकी। ओपनिंग बल्लेबाजों की जोड़ी निशु (9रन) और जामी (6रन) की दहाई अंक में स्कोर पहुंचाने के पहले ही टूट गई। प्रथम पायदान पर बल्लेबाजी करने आये निशांत (4रन) भी दर्शकों को मायूस कर चलते बने। तीसरे डाउन पर उतरे मध्यमक्रम के बल्लेबाज नागेन्द्रराज सिंह ने छह चौकोंव छह छक्के की मदद से 34 गेंदों पर सर्वाधिक 66 रनों की पारी खेल लड़खड़ाती हुई टीम को संभाला। अन्य बल्लेबाजों में कप्तान ने 17 रन व रिज्वानुद्दीन ने 14 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक 146 के स्कोर तक पहुंचाया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। गढ़वा के गेंदबाजों में आर्यान ने अपने निर्धारित 4 ओवरों की गेंदबाजी में 19 रन खर्च करके 2 व अभिषेक ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट अर्जित किया। दूसरी पाली में बल्लेबाजी के लिए उतरी गढ़वा की टीम मात्र 14.2 ओवर में ही अपने छह विकेट खोकर जीत के निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया। गढ़वा के सलामी बल्लेबाज हर्ष ने 7 चौकों व एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अमन 27 व वन डाउन बल्लेबाज नवीन ने 24 रन बनाए। दुद्धी के बालरों में नागेन्द्रराज सिंह व गौस को 2-2 तथा निशु व जामी को एक-एक विकेट मिला। इस प्रकार गढ़वा की टीम मेजबान दुद्धी ए को परास्त कर सेमीफाइनल खेलने की हकदार हो गई। मैच के दिन शानदार प्रदर्शन करने वाले दुद्धी के हरफनमौला खिलाड़ी नागेंद्र राज सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित कर भाजपा जिलामंत्री दिलीप पांडेय के हाथों पुरस्कृत किया गया। मैच के अंपायर महेंद्र सिंह विक्की और सुनील गुप्ता, कमेंट्री सलीम खान व जितेंद्र जौहरी तथा स्कोरिंग राहुल ने किया। कल का एकदिवसीय महिला मैच उत्तर प्रदेश बनाम मध्य प्रदेश के बीच प्रातः 10:00 बजे से खेला जाएगा।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक मिलन फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक
Download App