---Advertisement---

छात्रसंघ उम्मीदवारों ने जुलूस निकाल कर किया नामांकन

By Md.shamim Ansari

Updated on:

---Advertisement---

दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस. अंसारी)। भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए सोमवार को एबीवीपी के प्रत्याशियों ने जुलूस निकालकर नामांकन दाखिल किया। प्रत्याशियों के समर्थन में सैकड़ो युवा ढोल नगाड़ों के साथ जमकर नारेबाजी करते हुए नगर के अमवार मोड़ से जुलूस निकाला। जो तहसील मोड़, म्योरपुर तिराहा से होते हुए डिग्री कालेज पहुंचा और प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।
ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2019-20 में हुए छात्रसंघ चुनाव के बाद इस वर्ष चुनाव होने जा रहा है। जिससे छात्रों में एक अलग उत्साह दिखाई दे रहा है। एवीबीपी के चुनाव संयोजक नीरज शर्मा ने समर्थकों एवं उम्मीदवारों के साथ पूरे उत्साह में माँ काली मुहाल से जुलूस निकाला। जिसमें अध्यक्ष प्रत्याशी श्यामू कुमार ,उपाध्यक्ष प्रत्याशी श्रेयांशु अग्रहरि, महामंत्री प्रत्याशी ऋषभ मिश्रा, कला प्रत्याशी शिवम कुमार , वाणिज्य संकाय प्रत्याशी पीयूष कुमार ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान नित्यानंद मिश्र, रितेश मौर्य समेत दर्जनों पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वहीं सपा छात्रसभा के चुनाव प्रभारी राजू शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकोँ के साथ डीहवार बाबा से जुलूस निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए पार्टी समर्थित उम्मीदवार अध्यक्ष पद हेतु समरजीत अग्रहरि, महामंत्री पद के लिए विकास यादव, कला संकाय के लिए शिवकृपा का नामांकन दाखिल कराया। कालेज के छात्रसंघ निर्वाचन अधिकारी मिथिलेश गौतम ने बताया कि छात्रसंघ निर्वाचन 22-23 में विभिन्न पदों के लिए कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिला किया। अध्यक्ष पद 03, उपाध्यक्ष 01, महामंत्री 03, पुस्तकालय मंत्री 01, कला संकाय 03, वाणिज्य 01, विज्ञान 01 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। छात्रसंघ चुनाव के सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाल श्रीकांत रॉय, कस्बा इंचार्ज संजय सिंह, एसआई तेज प्रताप सिंह सहित पीएसी के जवान तैनात रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि- विनोद पांडेय महावीरी झंडा जुलुस को लेकर शक्तिनगर थाना परिसर पीस कमेटी की मीटिंग किया आग से 50 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई खाक वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, पैर रौंदते हुए हाईवा चालक फरार पटाखे की चिंगारी से रजाई दुकान में लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक सिंगरौली मतदान के मद्देनजर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने अनपरा दुल्लापाथर,शक्तिनगर दुद्धीचुआ बार्डर प... मां काली मंदिर के प्रांगण में भव्य जागरण एवं भंडारे का आयोजन संपन्न श्रीराम कथा के नौवें दिन राम रावण युद्ध अयोध्या आगमन श्रीराम का राज्याभिषेक राम कथा के समापन पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन अशिक्षा, बेरोजगारी एवं पिछड़ेपन को दूर करना प्रमुख लक्ष्य- श्रवण सिंह गोंड
Download App