दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव में गांजे के साथ एक अभियुक्त को पकड़कर पुलिस ने न्यायालय के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत रॉय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा शातिर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक दुद्धी के पर्यवेक्षण में शुक्रवार को रेलवे क्रॉसिंग खजुरी किराने की दुकान से नाजायज गांजा के साथ दीपक कुमार उर्फ छोटू पुत्र घनश्याम दास निवासी खजुरी को 450 ग्राम गांजा के साथ साढ़े पांच बजे गिरफ्तार कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय न्यायालय के लिए भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम कोतवाल श्रीकांत रॉय, उपनिरीक्षक संजय सिंह, हेड कांस्टेबल संजय यादव, कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव रहे।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)