दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित भाऊ राव देवरस राजकीय पीजी कॉलेज में वर्ष 2022-23 के लिए छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई।कॉलेज के प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार ने विधिवत अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू होगी, जो 17 जनवरी तक चलेगी।उन्होंने बताया कि छात्र संघ चुनाव लिंगदोह कमेटी के नियमानुसार सम्पन्न कराए जाएंगे।
जारी अधिसूचना के अनुसार 8 जनवरी को नामांकन पत्रों की बिक्री प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक। 9 जनवरी को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 10 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच तथा वैध नामांकन पत्रों की घोषणा कर दी जाएगी। 12 जनवरी को नामांकन पत्रों की वापसी 1 बजे तक तथा उसी दिन 4 बजे तक प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 17 जनवरी को प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक मतदान होगी तथा उसी दिन 4 बजे से मतगणना तथा परिणामों की घोषणा के साथ शपथ ग्रहण भी कराई जाएगी।
निर्वाचन अधिकारी मिथलेश कुमार गौतम व सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ बृजेश कुमार यादव ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री प्रति फॉर्म 200 रुपये निर्धारित है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री तथा पुस्तकालय मंत्री के लिए जमानत राशि 2000 रुपये निर्धारित है जबकि कला संकाय, वाणिज्य संकाय तथा विज्ञान संकाय के लिए जमानत राशि 1000 रुपये निर्धारित है।बताया कि महाविद्यालय में अध्यक्ष सहित 7 पदों के लिए चुनाव सम्पन्न कराया जाना प्रस्तावित है।
राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित
Published on: