---Advertisement---

सीओ दुद्धी के पिपरडीह बालू साइट पर पहुँचते ही मचा हड़कंप

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

अवैध बालू परिवहन में दो ट्रक सीज

दुद्धी, सोनभद्र (एम.एस.अंसारी)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पीपरडीह बालू खनन साइट पर सीओ दुद्धी आशीष मिश्रा के पहुँचते ही खननकर्ताओं में हड़कंप मच गया और खनन में लगे कुछ लोग इधर उधर खिसकने लगे।
इस बाबत सीओ श्री मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे पीपरडीह गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बालू खनन क्षेत्र से बालू लादकर लौट रहे ट्रकों को देखकर, अवैध खनन व परिवहन की बात करते हुए विरोध जताना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके से चार ट्रकों को पकड़कर कोतवाली परिसर में खड़ा करा दिया गया। बुधवार की सुबह कोतवाली पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल के साथ खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया है। खनन क्षेत्र का पैमाइश कर लेखपाल के रिपोर्ट के बाद कार्यवाही किया जायेगा। चार ट्रक में दो ट्रक के कागजात सही पाए गए हैं। दो अन्य ट्रकों के कागजात अधूरा होने के वजह से सीज कर कार्यवाही किया गया है। उन्होंने संबंधितजनों को चेताया कि अवैध खनन किसी कीमत पर नही होने दिया जायेगा। खनन क्षेत्र में किसी भी तरह की अनियमितता व लापरवाही पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।
ज्ञातव्य हो कि कोरगी,पीपरडीह बालू साईट पर मिल रही अवैध खनन की लगातार शिकायत पर विधायक समेत अपर जिलाधिकारी ने भी बालू साइट का निरीक्षण किया। नदी की बीच धारा को मोड़कर, किये जा रहे खनन की चर्चा सुर्खियों में होने के बावजूद जिम्मेदार लोगों की चुप्पी लोगों की समझ से परे है।
बीच नदी में भारी भरकम पोकलेन से हो रहे खनन से एक ओर जहां जलीय जंतुओं का अस्तित्व खतरे में हो रहा है, वहीं नदी के मध्य कुंए जैसे बन रहे गड्ढे नदी आर पार करने वाले ग्रामीणों के लिए मौत का सामान साबित हो सकते हैं। पूर्व में बाहर से वाले कई बच्चे भी स्नान करते वक्त अनजाने में इसके शिकार हो चुके हैं।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक मिलन फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक एनटीपीसी कोटा गेट के पास बीच सड़क पे ट्रक खड़े रहने से दुर्घटना की आशंका झोला छाप डॉक्टर के एक इंजेक्शन ने बालक की लेली जान घर मे मचा कोहराम
Download App