मुम्बई कमाने गये युवक की मौत, एम्बुलेंस से शव पहुंचा घर, ।
— समाजसेवी एडवोकेट प्रेम पटेल ने कानूनी लडाई के साथ हर संभव मदद का दिया भरोसा

गुरमा/सोनभद्र(ओमप्रकाश गुप्ता)चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुरदह के राजू बैगा पुत्र महेश बैगा मुंबई में मजदूरी का कार्य करने गया था, पांच भाइयों में सबसे छोटा था, लेकिन आज दिनांक 20.01.2026 को सुबह 3.20पर एम्बुलेंस द्वारा उसका शव घर पर7 पहुंचा,पुरा गांव शोक में डूब गया घर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, मौके पर पहुंच कर समाजसेवी एडवोकेट प्रेम पटेल ने गहरा शोक प्रकट किया तथा परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में आपके साथ है हर सम्भव मदद किया जाएगा,

तथा पैरवी करके दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाया जाएगा, मौके पर प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, कोटेदार रामनारायण भारती, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लल्ला गोंड़, अरविंद सिंह, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि छोटेलाल पटेल, दिनेश केशरी,सीयाराम,भरत बैगा, इत्यादि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।



