सोनभद्र

मरकरी नहर मर्डर केस का अखिलेश मिश्रा ने किया खुलासा हेरोइन का इंजेक्शन लगाने के बाद किया हत्या आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र (विकास द्विवेदी) मरकरी नहर मर्डर केस का अखिलेश मिश्रा ने किया खुलासा हेरोइन का इंजेक्शन लगाने के बाद किया हत्या आरोपी गिरफ्तार। राबर्ट्सगंज के अमौली गांव के सामने मरकरी नहर में मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की घटना का पुलिस द्वारा सफल अनावरण पन्नूगंज एसएचओ अखिलेश मिश्रा ने किया है। परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतकलापता था जिसकी गुमशुदगी थाना पन्नूगंज पर पूर्व में दर्ज कराया गया था।

उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना राबर्ट्सगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 06/2026 धारा 103(1), 140(2), 238 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना एवं साक्ष्य संकलन का कारवाई किया जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में 4 टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों द्वारा साक्ष्य संकलन एवं विवेचना के उपरान्त घटना कारित करने वाले आरोपी सुदीप देव पाण्डेय उर्फ सूरज निवासी नरोत्तमपुर, थाना पन्नूगंज को गेरूई नर्सरी के पास से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अखिलेश उर्फ कन्हैया को अपनी गाड़ी से लेकर सजौर आया। वहा से दोनो बंटी उर्फ सोनू उर्फ प्रतीकपुत्र अवधेश, निवासी जैत राबर्ट्सगंज नामक व्यक्ति के पास जाकर उससे हेरोइन खरीदी तथा एक मेडिकल स्टोर से दवा व इंजेक्शन लिया। दोनो सजौर स्थित मकान पर आये। उसने स्वयं को इंजेक्शन के माध्यम से 05 एमएल तथा अखिलेश को 10 एमएल हेरोइन का इंजेक्शन लगाया। इसके बाद अखिलेश के मुंह से झाग निकलने लगा। घबराहट में अभियुक्त द्वारा अखिलेश का गला दबा दिया गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु उपरान्त अभियुक्त द्वारा शव को दिनांक 24/25.12.2025 की भोर में लगभग 05:00 से 05:30 बजे के मध्य अपनी बोलेरो वाहन में लादकर मरकरी नहर में फेंक दिया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

सुदीप देव पाण्डेय उर्फ सूरज पुत्र छविन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम नरोत्तमपुर पन्नूगंज

बरामदगी

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन संख्या UP 64 AH 9897, 02 मोबाइल फोन, 508नकद बरामद किए गये है।

फरार आरोपी

सोनू उर्फ प्रतीक, पुत्र अवधेश, निवासी जैत राबर्ट्सगंज

गिरफ्तार करने वाली टीम

प्र0नि0 अखिलेश कुमार मिश्र, थाना पन्नूगंज
प्र0नि0 श्री माधव सिंह, थाना राबर्ट्सगंज, मय टीम
हे0का0 सुशील सिंह, थाना पन्नूगंज
हे0का0 रामनिवास यादव, थाना पन्नूगंज
का0 दीपक गिरि, थाना पन्नूगंज

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App