सोनभद्र

घघरी ग्राम पंचायत में 4.1 लाख रुपए की अनियमितता में पूर्व ग्राम प्रधान और सचिव से होगी वसूली -डी पी आर ओ।

बभनी /सोनभद्र(अजीत पांडेय)

बभनी विकास खण्ड अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत घघरी में हुए 2017_18 और2018_19 के दौरान कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता पाई गई। जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में हुई जांच में घघरी ग्राम पंचायत में कुल 4.1 लाख रुपए की गड़बड़ी की बड़ी अनियमितता पाई गई है प्रथम दृष्टया विकास कार्यों में जांच में 4 लाख एक हजार 87 रुपए का कार्य कम पाया गया ।जांचोपरांत ग्राम प्रधान घघरी और सचिव से इस गमन धनराशि की वसूली का आदेश फरमान जारी कर दिया गया।इस जांच में जिला स्तरीय दिव्यांगजन शसक्तीकरण अधिकारी विद्या देवी और अवर अभियंता म्योरपुर शामिल रहे इस जिला स्तरीय टीम ने घघरी ग्राम पंचायत में विकास कार्यों से संबंधित गहन जांच की तो जांच के दौरान अभिलेखों मौके की स्थिति ,और भुगतान से जुड़ी दस्तावेजों की गहन निरीक्षण की तो निरीक्षण में ग्राम प्रधान कलावती देवी और सचिव प्रमोद कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया ।उन्हें एक सप्ताह के भीतर अपना स्पष्टीकरण और साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।उनके द्वारा प्रस्तुत प्रतीउत्तर और साक्ष्य के आधार पर स्पष्ट पाया गया कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में वास्तविक भुगतान न कर गलत भूटान कर धन की बंदरबाट की गई है ।और निर्धारित राशि के सापेक्ष कार्य कम किया गया है।इस बाबत डी पी आर ओ नमिता शरण ने बताया कि यह धनराशि तत्कालीन ग्राम प्रधान कलावती और सचिव प्रमोद कुमार से 50_50 प्रतिशत की दर से वसूल की जाएगी और उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता की गोपनीय जांच कराई जा रही है और दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई कीभाएगी इसके लिए ग्राम पंचायतों में गोपनीय विशेष निरीक्षण किया जा रहा है और गलत पाए जाने पर कतई बख्शा नहीं जाएगा।विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाएगा लगातार निगरानी की जा रही है।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App